तजा खबर

तिलकपुरा गांव से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार : एस०पी०

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुरा गांव से एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि

गिरफ्तार नक्सली गया जिला के कोच थाना कांड संख्या 390/23 का फरार नामजद अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजेश सिंह ग्राम सिंगरा थाना कोंच जिला गया के रूप में पहचान की गई है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि इस संबंध में गुरुवार को एसटीएफ के बोधगया टीम द्वारा हसपुरा थाना को सूचित किया गया कि उक्त नक्सली हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव में ठहरा हुआ है। सूचना के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए एसटीएफ बोधगया टीम एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार बनाने का काफी उपकरण बरामद किया गया है तथा नक्सली पर्चा एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का पहले से भी भिन्न-भिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।