तजा खबर

मध्याह्नन भोजन से सौंकडो बच्चे बिमार, जांचोपरांत दोषियों पर होगी कार्रवाई :डीईओ, एमडीएम प्रबंधन को अविलंब किया जाए निलम्बित: प्रमोद सिंह, घटना का जानकारी मुझे नहीं: विधायक

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत अरथुआ राजकिय मध्य विद्यालय में मध्याह्नन भोजन करने से लगभग सैंकड़ों बच्चों को अक्रांत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुछे जाने पर खबर सुप्रभात को घटना की पुष्टि करते हुए बताये की सभी बच्चों का इलाज कराया गया तथा सब बच्चे सुरक्षित है तथा इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं तथा शकुन्तला घर पहुंच गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मामले का जांच कराया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर लोजपा (R)  के प्रदेश महासचिव सह पूर्व में रफीगंज से विधानसभा के चुनाव लड चुके प्रमोद सिंह ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से पुरे मामले का उच्चस्तरीय जांच कराने तथा तत्काल एमडीएमके प्रभारी तथा स्थानीय विद्यालय के प्रबन्धक को निलम्बित करने का मांग किये है। रफीगंज के राजद विधायक मोहम्मद नेहालूद्दीन ने ख़बर सुप्रभात को पुछे जाने पर बताये की मैं अभी अस्वस्थ हूं और घटना के जानकारी मुझे नहीं है।