तजा खबर

निरंजना( फल्गु) नदी को बचाने के लिए व्यापक अभियान जारी: संजय सज्जन

गया संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

निरंजना (फल्गु) नदी को बचाने के लिए व्यापक अभियान जारी है l इसके लिए व्यापक तरीके से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है l उक्त बातें निरंजना फल्गु रिवर रिचार्ज मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय सज्जन व संस्थापक इरफान अहमद फातमी तथा राकेश कुमार उर्फ पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बोधगया

स्थित महामाया प्लेस (सुजाताग्राम )में कहीं l उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनांक- 22 व 23 मार्च 2023 को बोधगया में (निरंजना) फल्गु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा l जिसमें देश-विदेश एवं राज्य के वैज्ञानिक, प्रोफ़ेसर, तथा तमाम संगठन के लोग शामिल होंगे l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना (फल्गु )महोत्सव के दौरान कला संस्कृति एवं एक दर्जन सेमिनार का आयोजन दो दिनों में समांतर कला संस्कृति व पेंटिंग समारोह का आयोजन किया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि मुख्य समारोह 22 मार्च को होगी वहीं अंतिम समापन समारोह 23 मार्च 2023 की संध्या में होगी l उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में बोधगया के सामाजिक बुद्धिजीवी राजनीतिक सहित अन्य लोग शामिल होंगे l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना (फल्गु) महोत्सव आयोजन के दौरान 500 प्रतिनिधियों एवं महिला संगठन को भाग लेने की संभावना है l उन्होंने आगे कहा निरंजना( फल्गु) महोत्सव की उद्घाटन किसी भी राज्य के राज्यपाल से करने की संभावना है l उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े लोग भी शामिल होंगे l वही स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना (फल्गु) रिवर रिचार्ज मिशन बोधगया का मुख्य उद्देश्य है कि वर्ष 2023 से 2025 तक निरंजना फल्गु नदी को सदानीरा और अविरल निर्मल बनाना है l उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए व्यापक तरीके से कार्यक्रम एवं प्रचार- प्रसार जारी है l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना फल्गु रिवर रिजूवनेशन मिशन की शुरुआत भी किया गया है l वहीं संस्था के संस्थापक इरफान अहमद फातमी ने कहा कि पर्यावरण को खतरा से बचाने के लिए निरंजना( फल्गु) केंद्र बिंदु होगा l जो देश-विदेश एवं दुनिया को बोधगया से संदेश प्राप्त होगी l उन्होंने आगे कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया है l जहां संत महापुरुषों का स्थान है l उन्होंने आगे कहा कि अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत तथा सभी संस्थाओं, बुद्धिजीवियों समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों के सहयोग से निरंजना (फल्गु) निरंजनामय हो जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना महोत्सव के आयोजन के दौरान शिक्षा, कृषि , पर्यावरण सहित दर्जनों वस्तु स्थितियों पर परिचर्चा किया जाएगा l इसी तरह राकेश कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान कई एनजीओ संस्था से जुड़े लोग भी शामिल होंगे l उन्होंने आगे कहा कि निरंजना (फल्गु) नदी को पर्यावरण मुक्त बनाना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है l उन्होंने सभी संस्थाओं बुद्धिजीवियों, राजनीतिज्ञों, व समाजसेवियों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील किया है l उन्होंने आगे कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस निरंजना नदी के रिजूवनेशन को लेकर चल रहे अभियान की अद्यतन स्थिति और प्रगति पर बातचीत से संबंधित जानकारी को लेकर किया गया है l कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी मीडियाकर्मियों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया l

1 thought on “निरंजना( फल्गु) नदी को बचाने के लिए व्यापक अभियान जारी: संजय सज्जन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *