तजा खबर

औरंगाबाद को अब नक्सल प्रभावित जिला नहीं माना जाता है : जिलाधिकारी

आलोक कुमार , निदेशक सह मुख्य संपादक, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिला को अब नक्सल प्रभावित जिला नहीं माना जाता है , कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से यदि नक्सलियों का उपस्थिति है भी तो उसे शिघ्र समाप्त कर दिया जायेगा। उक्त बातें 19 जुलाई ( सोमवार ) को औरंगाबाद के जिलाअधिकारी सौरभ जोरवाल अपने कार्यालय कक्ष में खबर सुप्रभात के निदेशक सह मुख्य संपादक आलोक कुमार से एक भेंट वार्ता में कहें। उन्होंने आगे बताये कि औरंगाबाद के दक्षिण क्षेत्रों के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में

जैसे तरी , लंगुराही , पचरुखिया एवं अन्य जगहों पर पुलिस कैंप लगाया गया है और अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा पुरे जंगलों में घुम घुम कर नक्सलियों का समूल नष्ट कर देगा। एक सवाल के उत्तर में जिलाधिकारी ने बताये कि पिछले साल करोना काल से औरंगाबाद जिला को विशेष केन्द्रीय सहायता राशि नहीं मिल रहा है और चालू वर्ष में भी अभी तक विशेष केन्द्रीय सहायता राशि नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने आगे बताये कि बिहार के 35 जिला में सुखे का खतरा मंडरा रहा है जिसमें औरंगाबाद जिला भी शामिल हैं लेकिन इन्होंने उम्मीद जताते हुए कहे कि औरंगाबाद जिला नहरी क्षेत्र है और कल्ह भी नहर में पानी छोड़ा गया है इस लिए यह जिला मामूली रुप से सुखा से प्रभावित होगा।

1 thought on “औरंगाबाद को अब नक्सल प्रभावित जिला नहीं माना जाता है : जिलाधिकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *