तजा खबर

औरंगाबाद जिला अपराधियों के चपेट में , लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से लोग चिंतित, केवल पुलिस अधीक्षक नहीं सभी थानादार और आम नागरिक को होना पड़ेगा अपराध के खिलाफ तत्परता से खड़ा।

औरंगाबाद खबर सुप्रभात।

औरंगाबाद जिला इन दिनों अपराधियों के चपेट में हैं। यह कोई राजनीति और आरोप प्रत्यारोप नहीं बल्कि कटु सत्य है। जिला में बढ़ते अपराध से आम लोग चर्चित हैं कि आखिर अपराध पर लगाम कैसे लगेगा। केवल पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र के अपराध नियंत्रण के लिए तत्पर होने से नतो अपराध रुकेगा और नहीं अपराधियों का मनोबल पस्त होगा। इसके लिए थानों में पदस्थापित थानेदार और आमलोगों को भी अपराराधियों के विरुद्ध मुहिम चलाना होगा। नहीं तो एक दिन यही अपराधी आम लोगों को जिना मुहाल कर देंगे। पिछले महीने हसपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला को भुमि बिवाद के कारण गोली मारकर हत्या , मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर कर्मी के हत्या फिर जेके मोटल के पीछे गायत्री नगर में चोरी के घटना यह साबित करता है कि औरंगाबाद जिला इन दिनों अपराधियों के चपेटे में है और आम लोगों का जिना मुहाल हो रहा है। कब और कहां किसके साथ घटना घटित होगा कहना मुश्किल है। बता दें कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए केवल पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र के द्वारा जिला के सभी थानाध्यक्षों और अन्य अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी और बैठक कर दिशा निर्देश और चेतावनी से कुछ भी होने वाला नहीं बल्कि सभी थानाध्यक्षों को अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण बफेदार बनना पड़ेगा और आम नागरिकों को भी अपराराधियों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। लेकिन आज सभी लोग अपने अपने कर्तव्यों से भटक चुके हैं। और यह सभी लोगों को सभी लोगों को स्वीकार इमानदारी से करना होगा। पुलिस अधीक्षक महोदय को जिले के सभी थानाध्यक्षों से यह सुनिश्चित कराना होगा कि थाना में सफेदपोश और दलालों का अड्डा नहीं लगे , सभी गरीबों का सिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करना होगा। जांच के नाम पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करना और दोषियों तथा अपराराधियों को मौका देने का अवसर देने वाले थानाध्यक्षों के विरुद्ध भी कारवाई शुनिश्चित करना पड़ेगा। आज खबर सुप्रभात का यह दावा है कि जिले के कुछ थानों में गरीबों का सिकायत और प्राथमिक दर्ज नहीं होता है और जांच के नाम पर टरकाया जाता है।जिन मामलों में अपराध और गैर कानूनी कार्यां का साक्ष्य साफ झलकता है उसमें भी जांच के नाम पर प्राथमिकी नहीं दर्ज किया जाता है तथा गरीबों को न्याय , इंसाफ़ और जान माल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आम लोगों को भी इसके लिए सचेष्ट होने की आवश्यकता है तभी अपराधियों तथा आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगा नहीं तो एक दिन पुरे जिला में अपराधियों का सम्राज्य स्थापित हो जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *