तजा खबर

दोनों अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय के न्यायधीशों ने किया पदभार ग्रहण

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार सिंह ने अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय प्रथम का पदभार ग्रहण किया और एडिजे एगारह नितीश कुमार ने अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय का पदभार ग्रहण किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि दोनों जजों ने आज से न्यायिक कार्य करना शुरू कर दिया है और कहा है कि वादों के संक्षान में तेजी लावेंगे, और ट्राइल में तेजी आएगी,अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय प्रथम में स्पेशल पीपी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि
परसों तक हमारे कार्ट में 5579 वाद का विचारण चल रहा है तथा अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय में स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि हमारे कोर्ट में लगभग 5000 हजार वादों का विचारण चल रहा है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्रथम बार दारू पीकर पकड़े गए लगभग 80 लोगों को 1अप्रेल 2022 के बाद बिहार मध निषेध उत्पाद ऐक्ट के धारा 37 के तहत प्रति व्यक्ति 2500 जुर्माना
नजारत में जामा करवा कर छोड़ा गया है , तथा दोनों जजों की पटना हाईकोर्ट से नियुक्ति से वादों के निष्पादन में तेजी आएगी एवं जिला विधिक संघ औरंगाबाद और अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं ने दोनों जजों को नियुक्ति पर बधाई दी है

2 thoughts on “दोनों अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय के न्यायधीशों ने किया पदभार ग्रहण”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *