तजा खबर

नएनडीए प्रत्याशी व पूर्व विधायक के अलावे जिलाधिकारी घटनास्थल पहुंच कर रोका संभावित घटना

डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा ज़िले के हिसुआ प्रखंड के बजरा गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय बूथ संख्या 91और 92 पर मतदाताओं और पुलिस प्रशासन में जमकर झड़प हुई। मतदाता व ग्रामीण के साथ प्रशासन तथा पुलिसकर्मियों से उलझ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी और रोड़ेबाजी हुई। पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद,पुलिस- प्रशासन होश में आयो जैसे गगन भेदी नारे लगाने लगे। इसी दौरान रोड़े बाजी दोनों पक्षों के बीच जमकर शुरू हो गई। उक्त घटना में 3 पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए। साथ ही 4-5 मतदाता और ग्रामीण के जख्मी होने की जानकारी मिली है। पुलिस के जवानों को ईलाज के लिए हिसु आ अस्पताल भेजा गया । घायल आम लोग और मतदाता इलाज के लिए हिसुआ अस्पताल नहीं पहुंचे
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त घटना वोटर आईडी कार्ड और पहचान पत्र जाँच को लेकर उलझ गए। पुलिस- प्रशासन विधि व्यवस्था देखने के बजाय मतदाताओं का पहचान पत्र जाँच कर रहे थे। ग्रामीणों और मतदाताओं ने इसका सख्त विरोध किया। हालांकि, बाद में जाँच में मतदाता सही पाया गया, लेकिन तबतक मामला काफी उलझ गया था पुलिस और मतदाताओं तू-तू-मैं-मैं होने लगा। दोनों तरफ से तनातनी का माहौल पैदा हो गया और मारपीट की नौबत आ गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ज्यादती कर रही थी और झड़प होते-होते पुलिस की ओर से मारपीट शुरू हो गई। इधर पुलिस- प्रशासन ग्रामीणों पर रोड़े बाजी का आरोप लगा रही है। उक्त घटना की सूचना एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की अथक कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद कहीं मामला शांत हुआ। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि प्रत्याशी की मौजूदगी में भी ग्रामीणों द्वारा रोड़े बाजी होते रहा। हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना में 3 पुलिस के जवान बुरी तरह जख्मी हुए हैं,जिनका इलाज कराया जा रहा है। उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है । उक्त घटना की सूचना पर नवादा डीएम, बीडीओ समेत प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामला को शांत करने की कोशिश की। उक्त कृत्रिम झड़प की वज़ह से मतदान का काम भी अधिक देर तक बाधित हुआ। पहले की तुलना में वोट पोलिंग प्रतिशत काफी कम हुआ।