तजा खबर

वोट का किया वहिष्कार

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

नवादा ज़िले के गोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के बूथ नंबर 328 पर 761 मतदाताओं में 391 पुरुष और 371 महिला हैं। उक्त मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट और मतदान अभिकर्ता बूथ पर नहीं पहुंच पाया। य़ह कौआकोल प्रखंड के दनिया गांव का मामला है। ग्रामीणों की मांग सड़क बनाने की मांग लम्बे समय से ही की जा रही थी। वहां सरकारी विद्यालय रहने के बाद भी 30 किलोमीटर दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया। जिसके कारण तमाम मतदाताओं ने वोट का वहिष्कार किया। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोबिंदपुर प्रखंड के बक्सोंती पंचायत के बूथ संख्या 237 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। पथ निर्माण के मामले को लेकर आम लोगों ने वोट का वहिष्कार किया। इन दोनों गांव के लोगों ने वोट वहिष्कार करने का फैसला किया है। दोनों पक्षों के बीच वोट वहिष्कार का निर्णय मजबूरी में लिया है। वोट वहिष्कार करने वाले लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचारियों और धोखाधड़ी करने वाले प्रत्याशियों के लिए य़ह निर्णय मजबूरी में लिया गया है।