तजा खबर

भाकपा-माले परता पंचायत में एससी-एसटी एक्ट के दुरपयोग मामले में करेगा जांच , सभी को सम्मान पूर्वक जाने का संवैधानिक हक: मुनारीक राम

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परता के मुखिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा एससी-एसटी एक्ट को हथियार बनाकर लगातार किये जा रहे फर्ज़ी मुकदमों पर चिंता व्यक्त करते हुए उठने वाले जनतांत्रिक आवाज को कुंद करने का प्रयास पर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि फर्जी एससी-एसटी का मुकदमा कर समाजिक न्याय तथा जनवादी एवं लोकतांत्रिक प्रणाली को कुंद करने तथा ग़रीब एवं दलितों को गुमराह करने के प्रयास तथा अपना उल्लू सीधा करने के अलावे और कुछ नहीं है। उक्त बातें भाकपा-माले के जिला सचिव मुनारीक राम ने कहा। जिला सचिव मुनारीक राम ने कहा कि भाकपा-माले पुरे मामले को जांच कर असलीयत और सच्चाई को प्रकाश में लाएगा। जिला सचिव ने आगे कहा कि समाज में सभी धर्म व जाति को सम्मान और स्वाभिमान के साथ रहने का संवैधानिक गारंटी है। लेकिन यदि गरीब का बेटा बनकर यदि अपने स्वार्थ में समाज को अस्थिर करने वाला तथा गरीबों को जातिय संघर्ष में झोंकने का प्रयास करने वाले चाहे जो भी हो उसे भाकपा-माले घोर निन्दा करती है।