तजा खबर

समाहरणालय के योजना भवन में जिलाधिकारी व एसपी ने किया संयुक्त बैठक

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

20 मार्च 2024 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम की अध्यक्षता में समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में होली पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता (MCC) के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत समिति के सभी सदस्यों को बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में सम्पूर्ण औरंगाबाद जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिसके चलते किसी भी तरह का होली मिलन समारोह, झूमटा, मटका आदि कार्यक्रम करने से पूर्व जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। किसी भी जगह पर चार से अधिक लोग एक साथी इकट्ठे नहीं होंगे। सोशल मीडिया पेज पर एक दूसरे समुदाय के प्रति धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट नहीं करेंगे । पूर्व से विवादित स्थल पर किसी भी तरह का होली मिलन समारोह झूमटा, मटका आदि कार्यक्रम करने का अनुमति नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के द्वारा शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि होली मिलन समारोह, झूमटा, मटका आदि का रूट और समय पहले से निर्धारित रहेगा, इसके अलावा उसमें कितने लोग शामिल हो रहे हैं इसकी भी जानकारी अनुमति लेते समय देनी होगी। झूमटा में किसी भी राजनीति पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं रहेगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि कार्यक्रम का समय इस तरह से रखा जाए ताकि वह मस्जिद में नमाज के समय वहां से नहीं गुजरे।तथा सभी गतिविधियों पर वीडियोग्राफी एवं ड्रोन कैमरा से भी नजर रखा जाए। इसकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया जहां-जहां संदिग्ध इलाका है वहां होलिका के समय अपने चौकीदारों को तैनाती करें। पुलिस गश्ती की गाड़ी पहले की अपेक्षा और बढ़ा दें। साथ ही आपके साथ होली के समय तक जमा मस्जिद के पास एक अस्थाई कंट्रोल रूम खोलने का भी निर्देश दिये। इस बैठक में सहायक समाहर्ता गौरव कुमार ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं, वार्ड पार्षद नगर थाना अध्यक्ष, जिला शांति समिति के सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।