तजा खबर

जिला समाहरणालय के समक्ष शिक्षकों ने किया धरना -प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन: रमेश

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

11मार्च को बिहार राज्य प्रा०शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आहृवान पर औरंगाबाद में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया तथा अपने मांगों के लिए एकजुटता का एहसास कराया। धरनार्थी शिक्षक एवं

शिक्षिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी भी देने का कार्य किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य प्रा०शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधानसचिव विनय कुमार यादव एवं मिडिया प्रभारी आशुतोष पाण्डेय कर रहे थे। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने खबर सुप्रभात को बताये कि सरकार पुरानी पेंशन तथा राज्यकर्मियों का दर्जा के दे साथ साथ अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्तगी आदेश वापस ले,एन आई ऐ से प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन कटौती बंद करने आदि प्रमुख मांगों को लेकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 11मार्च को धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया है। जिलाध्यक्ष ने आगे बताते हुए कहे कि यदि सरकार हमारी मांगों को अनदेखी करेगी तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

3 thoughts on “जिला समाहरणालय के समक्ष शिक्षकों ने किया धरना -प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुई तो तेज होगा आंदोलन: रमेश”

  1. Quando tiver dúvidas sobre as atividades de seus filhos ou a segurança de seus pais, você pode hackear seus telefones Android em seu computador ou dispositivo móvel para garantir a segurança deles. Ninguém pode monitorar o tempo todo, mas há um software espião profissional que pode monitorar secretamente as atividades dos telefones Android sem alertá-los.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *