तजा खबर

नबीनगर अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के सतत योगदान की बात कही। एन सी सी के सीनियर कैडेट अमरेंद्र कुमार, नाज़िम रज़ा एवं भारती कुमारी ने इस अवसर पर सम्मान गार्ड एवं परेड का नेतृत्व किया। इस दिन प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद एवं प्रोफेसर मदन रजक द्वारा एन सी सी के सक्रिय एवं उत्कृष्ट कैडेटों की पदोन्नति कर उनके कंधो पर रैंक के फीते लगाए गए। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में योगदान देने हेतु पुरस्कृत किया गया।
एन सी सी प्रभारी अक्षय जैन ने बताया कि महाविद्यालय के कैडेट ने एन सी सी प्रमाण पत्र परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार महाविद्यालय ने पास हो चुके कैडेट्स भी सम्मानित कर अन्य कैडेट के लिए आदर्श स्थापित करने का प्रयास किया है।कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं तक शामिल होने का आह्वान किया।कार्यक्रम में प्रो कुमार ऋत्विक, प्रो जयप्रकाश, प्रो हैदर इमाम, डॉ आफताब अहमद, प्रो विनोद कुमार, श्रीमती कमला, निखिल कुमार, कमलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं छात्र छात्राएँ शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *