तजा खबर

ओबरा प्रखंड के सिलार +2 विद्यालय में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता सीवर संपन्न

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022) के अवसर पर जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इसी क्रम में आज दिनांक 03-12-2022 को ओबरा प्रखंड के सिलार में संचालित राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका +2 विद्यालय में लैंगिक हिंसा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन एवं सेंटर प्रशासक, वन स्टाॅप सेंटर कांति कुमारी द्वारा उपस्थित शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं के प्रति होने वाले लैंगिक हिंसा को रोकना एवं महिला हिंसा का उन्मूलन करना है !उन्होने छात्राओं को हिंसा से निजात पाने के गुर सिखाऐ एवं महिलाओं/बालिकाओं के लिए जिला में संचालित वन स्टाॅप सेंटर के तहत मिलने वाले सेवा/सुविधा के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181, मोबाइल नंबर 9771468003, आकस्मिक सेवा के लिए 112 नंबर के बारे में बताते हुए महिलाओं/बालिकाओं के लिए बनें कानूूनों की भी जानकारी दी! उन्होने यह भी कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि महिला/बालिका हिंसा उन्मूलन में अपना योगदान दें!साथ ही हम सभी का यह भी दायित्व बनता है कि महिलाओं/बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं हो यह भी सुनिश्चित करें!इसलिए समस्या आने

पर इन नंबरों पर फोन कर मदद लें तथा औरौं को भी इसके बारे में बताऐं ! उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी महिलाओं के साथ होने वाले हिंंसा का हमेशा विरोध करेंगे और हिंसा को रोकने में अपनी भूमिका अदा करेंगे!इसके साथ ही छात्राओं को आगे के सफलताओं के लिए परामर्श भी दिया गया!कार्यक्रम के दौरान छात्रा हैप्पी द्वारा गीत भी प्रस्तुत किया गया इससे पता चलता है कि बच्चियों में प्रतिभा की कमी नहीं है ,सिर्फ इन्हें अवसर देने की आवश्यकता है! कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आनंदिता श्रीवास्तव, प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद, शिक्षिका सोनी कुमारी शिक्षक शिवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, रवी रंजन, मनोज कुमार, विजय कुमार छात्रा मनीता,संगीता,काजल,शांति,वीणा,निभा तथा सैकङों छात्राऐं एवं अन्य सहभागियों की उपस्थिति रही!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *