तजा खबर

घृणा भरे टीवी डिबेट्स सेसुप्रीम कोर्ट बहुत क्षुब्ध !

गाजियाबाद से निर्मल शर्मा का आलेख

टेलीविजन चैनलों पर बहस बेलगाम हो गई है। नफरती टिप्पणियों पर रोक लगाने की जिम्मेदारी एंकर की है,पर ऐसा नहीं हो रहा है। टीवी न्यूज से फैलने वाली नफरत पर केंद्र सरकार मूकदर्शक क्यों है ? ‘_
            _‘आजकल एंकर अपने मेहमानों को बोलने की अनुमति नहीं देते हैं। उन्हें म्यूट कर देते हैं और अभद्र भी हो जाते हैं। यह सब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हो रहा है। दु ;ख की बात है कि कोई उन्हें जवाबदेह नहीं बना रहा है। ‘_
               *_‘राजनीतिक दल आएंगे और जाएंगे,पर देश और स्वतंत्र प्रेस की संस्था कायम रहेगी !आखिर देश किस ओर जा रहा है ? इसे सामान्य मुद्दे के रूप में क्यों ले रहे हैं ? नफरती भाषण देकर देशश के ताने-बाने में जहर घोल रहे हैं,इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है। हमें सच्ची स्वतंत्रता होनी चाहिए और सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए आगे आना चाहिए। ‘_*
              _‘अभिव्यक्ति की आजादी में दर्शकों का अधिकार भी शामिल हैं,केंद्र की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद टीवी चैनलों के लिए कुछ दिशानिर्देश तैयार किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार को मामले को विरोध के रूप में नहीं लेना चाहिए और इसे कुछ कानून लाने के अवसर के रूप में लेना चाहिए। ‘_
                _‘मेन स्ट्रीम मीडिया में कम से कम एंकर की भूमिका काफी अहम है। जैसे ही कोई नफरती टिप्पणी करने की कोशिश करता है तो एंकर का कर्तव्य है कि वह उसे तुरंत रोक दे। पीठ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी में दर्शकों का अधिकार भी शामिल है। जब तक संस्थागत व्यवस्था नहीं हो जाती,लोग ऐसे ही चलते रहेंगे। हमारे पास उचित कानूनी ढांचा होना चाहिए। ‘_
             _‘निष्पक्ष और तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग कोई समस्या नहीं है। समस्या तब होती है जब ब्रॉडकास्ट, कार्यक्रमों का इस्तेमाल दूसरों को उकसाने के लिए होता है। नफरती भाषण या तो टीवी न्यूज चैनलों के जरिये या फिर सोशल मीडिया के जरिये आ रहा है। ‘_
               _‘ यदि मिडिया स्वतंत्र है तो किसी से आदेश नहीं लेना है। मीडिया को संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए,हर कोई इस गणतंत्र का हिस्सा है। हर कोई इस एक राष्ट्र का है। नफरत फैलाने वाले बयान विभिन्न रूपों में हो सकते हैं। किसी समुदाय के खिलाफ धीमा अभियान चलाना भी इसमें शामिल हो सकता है। ‘_
                  *_‘विजुअल मीडिया का ‘विनाशकारी ’ प्रभाव हुआ है,क्योंकि नफरती भाषण इस पर ज्यादा होते हैं। समाचार पत्रों में क्या लिखा है, इसकी किसी को परवाह नहीं है क्योंकि लोगों के पास उसे पढ़ने का वक्त ही नहीं है। ‘_*
                  _उक्त सुझाव अभी हाल ही में यहां के अधिकतर निजी टेलीविजन चैनलों पर सांप्रदायिक और जातीय वैमनस्यता भरे डिबेट्स के गिरते स्तर पर बहुत व्यथित होकर इस देश की सर्वोच्च अदालत मतलब भारतीय सुप्रीमकोर्ट ने अभी हाल ही में दिया है !_
              *_सबसे बड़े दु:ख की बात है कि इस देश में टेलीविजन चैनलों की दुनिया से बाहर सभाओं में,रैलियों में और गांव और मुहल्लों के नुक्कड़ों पर भी नफरती और भड़काऊ भाषण देकर दंगे-फसाद कराकर अरबों रूपयों की संपत्ति जलाने के साथ -साथ जिंदा इंसानों को जलाकर,छुरा या तलवार से काटकर उन बेकसूर लोगों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी जाती है !_*
               *_उदाहरणार्थ 23 से 29 फरवरी 2020 तक पूरे 7 दिन तक देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित सबसे सुयोग्य,कर्मठ और ईमानदार प्रधानमंत्री श्रीयुत् श्रीमान नरेंद्र दास दामोदरदास मोदीजी के दिल्ली में उपस्थित रहते दंगे करवाकर मौत का नंगा नाच करवाने में बीजेपी के तीन युवा नेता क्रमशः कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने अपनी बुरी नीयत की सक्रिय भूमिका निभाई ! जिसमें अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 53निरपराध लोग मौत के घाट उतार दिए गए ! जिनमें दो तिहाई मुसलमान लोग थे !_*
             _अनुराग ठाकुर नामक एक बीजेपी का एक दरिंदा नेता जो आजकल श्रीमान नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपने मंत्रीमंडल में सूचना और प्रसारण मंत्री के पद पर बेशर्मी से बैठा दिया गया है,ने 27 जनवरी 2020 को रिठाला की एक जनसभा में मुसलमानों को टारगेट करते हुए हिन्दू उग्रवादी संगठनों के अधकचरे ज्ञान वाले युवकों को उत्तेजित करने का आह्वान किया कि_ *_‘देश के गद्दारों को..गोली मारो सा….को ‘_*
             _इसी प्रकार बीजेपी का एक युवा दरिंदा नेता प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन नामक काले कानून के खिलाफ प्रदर्शनरत महिलाओं के प्रदर्शन को उखाड़ने के लिए अपनी एक सभा में मुसलमानों के प्रति घृणा का बीज बोते हुए कहा कि_ *_‘शाहीन बाग में लाखों लोग जमा हैं। दिल्ली की जनता को सोच-विचारकर ही फैसला लेना चाहिए। वे आपके घरों में घुस जाएंगे,आपकी मां-बहनों से दुष्कर्म करेंगे और उन्हें मार देंगे। अगर भाजपा सरकार बनी तो सभी मस्जिदें हटवा दूंगा,शाहीन बाग भी एक घंटे में खाली होगा ! ‘_*
               _दिल्ली में दंगे कराने का असली सूत्रधार कपिल मिश्रा ने 23 फरवरी 2020को दिल्ली के जाफराबाद के मौजपुर चौक पर मुसलमानों को टारगेट करते हुए बोला कि_ *_‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा ! ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे,इसीलिए इन्होंने रास्ते बंद किए हैं, इसीलिए दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं ! हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है डीसीपी साहब हमारे सामने खड़े हैं,मैं आप सबकी तरफ से यह बात कह रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं  सुनेंगे ! अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो, ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांद बाग खाली करवा लीजिए, ऐसी आपसे विनती कर रहे हैं,उसके बाद हमें रोड पर आना पड़ेगा.! ‘_* _कपिल मिश्रा द्वारा  ’23 फरवरी को दिए गए इस भड़काऊ बयान की वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है !_

     *_दिल्ली पुलिस का हलफनामा छूट का पुलिंदा !_*  
             _______________________

            *_कितने दु:ख और बेहद अफसोसजनक बात है कि उक्त तीनों दरिंदों कपिल मिश्रा,अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के बिष बुझे बयानों से दिल्ली पूरे 7 दिनों तक धू-धू कर जलती रही, हत्यारों,आगजनी करने वालों का जाफराबाद जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में पूरा जंगलराज और बर्बर राज का पुनरागमन हो गया था,लेकिन दिल्ली पुलिस ने उक्त वर्णित तीनों दरिंदों कपिल मिश्रा,अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को बहुत ही आसानी से क्लिक चिट दे दी !_*
              _दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दायर किए गए अपने हलफनामे में साफ -साफ और स्पष्ट तौर पर लिखा है कि_ *_‘ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा और अभय वर्मा के खिलाफ हिंसा में उनकी भूमिका को लेकर अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं उनके खिलाफ अभी तक कोई केस ही नहीं बनता !भविष्य में सबूत मिला तो जांच होगी, फ्रेश एफआईआर दर्ज करने की जरूरत नहीं है ! ‘_*

*_भारत की मुख्य सत्ता अपराधिक व्यक्तियों के साथ में !_*
               ___________

            _वर्तमान समय की राजनीति की यह हालत है कि नई दिल्ली की केन्द्रीय सत्ता के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में सत्तारूढ़ सरकार के अधिकांश कर्णधार दंगाई,माफिया,हत्या और अन्यान्य गंभीर अपराधों के शातिर अपराधी हैं ! गुजरात दंगों में सीधे-सीधे संलिप्त अपराधी आज केन्द्रीय सत्ता के शीर्ष पर आसीन हैं,यह बात इस देश के सुप्रीमकोर्ट के साथ-साथ सारा देश भी खूब ठीक से जानता-समझता है,लेकिन_ *_हकीकत यह है कि आज इस देश में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमर्जेंसी से भी भयावह जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के समकक्ष तानाशाही का मोदीकाल का दौर चल रहा है,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आइपीएस पुलिस आफिसर संजीव भट्ट,प्रख्यात वीरांगना महिला वकील श्रीमती तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक आरबी कुमार की प्रताड़ना से परिलक्षित हो रहा है !_*

*_भारत की वर्तमान दु:स्थिति में बदलाव की बहुत ही कम संभावना !_*
              ____________

             _इसलिए जब तक उक्त वर्णित गंभीर अपराधियों को कठोरतम् दंड नहीं दिया जाता है,तब तक न्याय के नाम पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा किए जा रहे इन छोटे-मोटे महत्वहीन निर्णयों से कुछ भी नहीं होनेवाला है !_ *_सुप्रीमकोर्ट द्वारा टीवी डिबेट्स में सांप्रदायिक वैमनस्यता फैलाने वाले शो को प्रतिबंधित करने वाले कानून बनाने के लिए वर्तमान समय की सरकार से उम्मीद करना रेत से तेल निकालने जैसे उम्मीद करने के सिवा कुछ नहीं है,क्योंकि वर्तमान सरकार के कर्णधार हिन्दू-मुस्लिम,मंदिर -मस्जिद आदि के प्रायोजित रूप से डिबेट कराकर भारतीय अल्पसंख्यक मुसलमानों के प्रति धर्मभीरू और मूर्ख हिन्दुओं के मन में घृणा का माहौल बनाकर और सामाजिक सौहार्द् को समाप्त करने के लिए ही उक्त वर्णित सेट स्पीचेज डिबेट्स कराते हैं,ताकि इन बहुसंख्यक धर्मभीरू हिन्दुओं के वोट के बल पर अनंन्तकाल तक सत्ता में रह सकें !_*
              _एक भारतीय कहावत है_ *_‘भेड़ों के रेवड़ की रखवाली का काम भेड़ियों को सौंप दिया जाय और भेड़ियों से ईमानदारी ,दया,करूणा, अहिंसा, सच्चाई और भलाई की उम्मीद किया जाय,तो इससे बड़ी नासमझी और मूर्खता और कुछ हो ही नहीं सकती ! ‘_*

    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *