तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया पोलीटेक्निक कालेज का स्थल निरीक्षण

औरंगाबाद:अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

09 फरवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के धनाड़ी ग्राम में अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि यह संस्थान धनाड़ी ग्राम में कुल 5

एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस संस्थान में कुल 737 छात्र एवं छात्राएं नामांकित है। इस पॉलिटेक्निक संस्थान में 100- 100 की क्षमता वाले कुल 3 छात्रावास हैं, जिसमें से 2 बालक छात्रावास एवं एक बालिका छात्रावास है। इसके अतिरिक्त कुल 06 फैकल्टी आवास हैं। वर्ष 2020 से इस संस्थान में पॉलिटेक्निक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस संस्थान द्वारा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए आवगमन की क्या स्थिति है, इसके बारे में जानकारी ली गई। साथ ही संस्थान के नजदीक के पीएचसी के बारे में भी पूछताछ की गई। इस संस्थान के प्राचार्य द्वारा छात्रावास एवं खेल के मैदान के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने का जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, शशिभूषण कुमार को इस संस्थान में यथाशीघ्र फर्नीचर आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान कहीं कहीं भवन में पाइप लीकेज की समस्या पाई गई, जिसे यथाशीघ्र मरम्मती कराने का भी निर्देश दिया। स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, सहायक अभियंता, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य, बीके राय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *