तजा खबर

समाजसेवी का पुण्य तिथि संपन्न

हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड के मलहारा गांव में महान शिक्षाविद, समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृत महतो की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव ने की। जबकि संचालन शिक्षक समुन्दर सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृत महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर सिंह, उपेन्द्र यादव,महेश सिन्हा, विनोद सिन्हा,नन्दु कुमार,उदय कुमार ने कहा कि रामकृत महतो गरीबों के प्रेरणास्रोत थे।वे हमेशा लोगों को संघर्ष करने की

सीख देते रहे थे। श्री महतो न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते रहे थे, अपितु समाज के विकास में भी अपना योगदान देते रहे थे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ने की। जबकि संचालन ने किया।
कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल ने साम्प्रदायिक पर प्रहार करते हुए कहा –“‘जिन्हें हुनर न थी नफ़रत को पाट पाने की
वे ही संविधान को मिटाने की बात करते हैं “
गोपेन्द्र कुमार सिंहा गौतम ने जनसरोकार के पक्ष में सुनाते हुए कहा –” न सेठ के लिए,न सरकार के लिए
लिखना चाहते हो तो लिखो जन सरोकार के लिए”
संजय कुमार मिश्र ‘अणु’ ने आज के नेता पर व्यंग्य करते हुए कहा –“अनपढ़ मूर्ख रही जब नेता
बनबे करी जनमत बिक्रेता”
समुन्दर सिंह ने सच्चाई के पथ पर चलने की नसीहत देते हुए कहा –“सच को पर्दे में रखकर जुबां को खोलना पड़ेगा
यहां जो भी बोलना है पहले उसे तौलना होगा ” रंजन कुमार ने देशभक्ति का संदेश देते हुए कहा”जम्मू भी मेरा होगा, काश्मीर भी मेरा होगा।राजेश कुमार विचारक ने व्याप्त भ्रष्टाचार पर व्यंग्य करते हुए सुनाया –भ्रष्टाचार के अचार खूब चखइत रहऽ
लार जेतना चुवे ओकरा रखइत रहऽ”धन्यवाद ज्ञापन साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में,नीतू कुमारी,महेन्द्र कुमार,विनय कुमार, रंजन कुमार, शशि भूषण कश्यप,लोरिक यादव,राजू मौर्य, उपेन्द्र महतो,विजय महतो की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *