तजा खबर

गोलीयों के तड़तड़ाहट से दहला राजधानी, कानून के राज का हुआ पर्दाफाश , नये डीजीपी आर एस भट्ठी का नहीं है अपराधियों पर असर

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

राजधानी पटना में एक बार फिर बंदूकें गरजी है जिससे कानून के राज के असलियत का पोल खुल गया है। राज्य के नये डीजीपी आर एस भट्ठी का असर अपराधियों पर नाम मात्र का नहीं है यह भी स्पष्ट संकेत दे रहा है। जानकारी के अनुसार एक के बाद एक कुल 8 राउंड गोली चली है। हालांकि इस फायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली लगने की सूचना नहीं है। घटना देर रात बाबा चौक के पास हुई। बताया जा रहा है कि बाबा चौक के जिस हिस्से में फायरिंग हुई, वो पाटलिपुत्रा थाना के तहत आता है। जबकि, सूचना मिलने पर पाटलिपुत्रा के साथ ही शास्त्री नगर थाना की पुलिस टीम भी पहुंची थी। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक गुट बाबा चौक तो दूसरा गुट रवि चौक इलाके के रहने वाले युवकों का था। स्थानीय लाेगाें के अनुसार दोनों गुटों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक के बाद एक कुल 8 राउंड फायरिंग हुई। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लाेग डर गए। उन्हें बड़ी अनहाेनी की डर

सताने लगा। तब जाकर पुलिस को कॉल किया। वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद ही पाटलिपुत्र और शास्त्री नगर थाना की पुलिस माैके पर पहुंची। दूसरी तरफ, पुलिस दाे से तीन राउंड फायरिंग होने का ही दावा कर रही है। पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वालों की पहचान हो गई है। साेनू और उसके लोगों ने ही बैक टू बैक फायरिंग की। साेनू हाल में ही जेल से छूटकर आया है। उसे शास्त्रीनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर आपराधिक मामले में जेल भेजा था। पहले भी इन लाेगाें के बीच मारपीट, फायरिंग की घटना हाे चुकी है। दाेनाें थानाें की पुलिस देर रात तक मारपीट करने और गाेली चलाने वालाें अपराधियाें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी रही। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *