तजा खबर

परता में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य प्रारंभ, 12 दिसम्बर को होगा जन सुनवाई

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामपंचायत परता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समाजिक अंकेक्षण का कार्य 7दिसम्बर से प्रारंभ है। इसके लिए सात सदस्यीय टीम घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस एवं नरेगा योजनाओं के कार्यों का सोशल आडिट लाभुको से मिलकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और इसी के आधार पर आडिट किया जायेगा। इसकी जानकारी सोशल आडिट करने आए सात सदस्यीय महिलाओं का टीम सीमा कुमारी, कुसुम देबी,रींकु देसी , मालती देवी, मंजु देवी, संजू कुमारी, रजान्ती देबी ने संयुक्त रूप से बताया कि परता पंचायत के सभी घरों तक पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना, जनवितरण प्रणाली तथा मनरेगा योजना के लाभन्वित जनता से मिलकर जानकारी प्राप्त किया जाएगा और इसी के आधार पर सामाजिक आडिट किया जायेगा। टीम के सदस्यों ने कहा कि सात से बारह

दिसम्बर तक आडिट किया जायेगा और बारह दिसम्बर को परता सामुदायिक भवन के प्रांगण में 11बजे दिन से जन सुनवाई किया जायेगा। जनसुनवाई में सभी जनता अपना शिकायत दर्ज करायेगें जिसका निष्पादन किया जायेगा। आडिट के लिए आए सभी टीम के सदस्यों का ठहराव परता सामुदायिक भवन में बनाया गया है और यही लोग रुकेंगे और स्वयं अपना खाना बनाकर खाना खाने का बात बताये। सदस्यों ने किसी जनप्रतिनिधि अथवा लाभुको के घर खाना नहीं खाने का बात कहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *