तजा खबर

नहीं रहे शिक्षक नेता और विधानपार्षद केदार पाण्डेय, मुख्यमंत्री सहित बाम दलों ने किया शोक व्यक्त।

आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात

शिक्षक नेता और बिहार विधानपार्षद केदार पाण्डेय का निधन गुड़गांव वेदांता अस्पताल में हो गया।वे बिहार के कद्दावर वामपंथी नेता भी थे। शिक्षक नेता एवं विधानपार्षद केदार पांडेय हार्ड अटैक आने के बाद से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली तथा हमेशा हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा हो गये।

केदार पांडेय के निधन को बिहार के शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है. दरअसल केदार पांडेय बिहार में वाम दल के एक स्तंभ माने जाते थे. मूल रूप से बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले केदार पांडेय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से शुरू से ही जुड़े हुए थे. इसके अलावा वह बिहार के विभिन्न अलग-अलग संस्थाओं में भी काम कर चुके थे. शिक्षकों के हितों की बात को वो सड़क से सदन तक उठाने के लिए जाने जाते थे. केदार पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। शिक्षक नेता व विधानपार्षद के निधन के खबर सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, इरफान अहमद माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, वरिष्ठ माकपा नेता अवधेश कुमार , माकपा के महिला नेत्री रामपरी के ने शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इधर औरंगाबाद से पूर्व शिक्षक व भाकपा नेता उमेश सिंह केदार पाण्डेय के निधन शिक्षा जगत के साथ साथ ब्यक्तिगत छती बताते हुए गहरा शोक संवेदना ब्यक्त किये। औरंगाबाद नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए केदार पाण्डेय का निधन समाज और शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय छती बताया। औरंगाबाद भाकपा के जिला सचिव रामचंद्र यादव वरीय भाकपा नेता उपेन्द्र नाथ शर्मा, माकपा जिला सचिव महेन्द्र यादव माकपा के वरीय नेता बीरेंद्र प्रसाद ने भी केदार पाण्डेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वामपंथी आंदोलनों तथा समाज और शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय छती बताया।

1 thought on “नहीं रहे शिक्षक नेता और विधानपार्षद केदार पाण्डेय, मुख्यमंत्री सहित बाम दलों ने किया शोक व्यक्त।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *