तजा खबर

अब जमुई के राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास पर हुई प्राथमिकी दर्ज

आलोक कुमार निदेशक सह संपादक खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजद कैंडिडेट अर्चना रविदास पर सिकंदरा थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। अर्चना रविदास पर जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर भीड़

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

जुटाने व प्रचार-प्रसार करने के मामले में कारवाई हुई है। जांच में फोटो और आरोप सही पाए जाने पर खुद सीओ नेहा रानी ने अर्चना समेत उनके कई समर्थकों पर सिकंदरा थाने में केस दर्ज कराया है। अब सवाल उठना लाजमी है कि कभी औरंगाबाद तो

अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी

कभी जमुई में राजद प्रत्याशी पर ही आचार संहिता उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज हो रहा है। क्या राजद प्रत्याशी अपने को चर्चा में बने रहने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं या फिर ये लोग अपने को बाहुबली अथवा कानून और चुनाव आयोग से उपर समझ रहे हैं? यह सवाल आम मतदाताओं के दिलो दिमाग में कौंधने लगा है जो स्वाभाविक है।