तजा खबर

अपराधियों को पकड़ने में पुलिस गश्ती को सांसद के अंगरक्षक भी किया सहयोग, किया जा रहा पुरस्कृत

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा

5 मई को औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत गांव शिरीष निवासी एक महिला अपने रिश्तेदार के साथ जम्होर (डीहरी) से लौट रही थी तभी लौटने के क्रम में बारुण पुल के पास पहुंचते ही एक काले रंग के पल्सर बाइक पर तीन अपराधी आगे-आगे एवं पिस्टल दिखाकर महिला का सोने का चेन छीनकर भागने लगे तभी बारुण थाना के गश्ती पार्टी बारुण पुल पर पहुंच गई एवं चैन छीनकर भाग रहे तीनों अपराधियों का पीछा करने लगे उसी समय औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सासाराम से लौट रहे थे। और उनके अंग रक्षकों के द्वारा भी भाग रहे अपराधियों को पकड़ने में बारुण थाना के गश्ती दल को मदद की। उक्त जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है। जारी प्रेस नोट के अनुसार पकड़े गए अपराधी वीरू यादव पिता भगवान यादव, मु०- ईदगाह थाना डेहरी ऑन सोन आनंद कुमार पिता सुनील ठाकुर, टीटू कुमार पिता रामाशंकर सिंह दोनों ग्राम बांक थाना अकौडी गोला जिला रोहतास के निवासी हैं। प्रेस नोट में उल्लेख है कि पकड़े गए अपराधियों से एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया है। बारुण थाना गश्ती दल ने सहायक अवर निरीक्षक दिलीप मंडल, गृ०र० रामजन्म शर्मा, गृ०र० शैलेश कुमार सिंह, चा०सि० शम्भु सिंह, गृ०र० देवेन्द्र कुमार सिंह एवं सांसद औरंगाबाद के अंगरक्षक सी० राजेश कुमार शामिल थे जिन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है।

3 thoughts on “अपराधियों को पकड़ने में पुलिस गश्ती को सांसद के अंगरक्षक भी किया सहयोग, किया जा रहा पुरस्कृत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *