तजा खबर

शमशेर खां के मकबरा का उपेक्षा से ग्रामीणों में असंतोष, जनप्रतिनिधियों पर भेद भाव करने का लगाया आरोप,पूर्व पर्यटन रा०मंत्री सुरेश पासवान का पहल के बाद नहीं लिया कोई सुध, तेजस्वी यादव से ग्रामीणों का बंधा उम्मीद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के शमशेर नगर में अतिप्राचीन शमशेर खां का मकबरा सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपेक्षित किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों को मानना है कि स्थानीय राजद विधायक ऋषि कुमार विधानसभा में

दाउदनगर किले का सरंक्षण का सवाल जब उठा सकते हैं तो शमशेर नगर में अतिप्राचीन शमशेर खां के मकबरा का जिर्णोद्धार एवं संरक्षण का सवाल आखिर विधानसभा में उठाने से गुरेज क्यों कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब बिहार में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में शमशेर खां का मकबरा को पर्यटक स्थल घोषित किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ ही समय बाद कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर हो गई थी और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में जनता दल के सरकार बनी। सरकार में देव विधायक डाक्टर सुरेश पासवान पर्यटन राज्य मंत्री बने और उन्होंने अपने कार्यालय में शमशेर खां का मकबरा को जिर्णोद्धार कराने का पहल किया तथा उसके लिए राशि भी आवंटित कराया था फलस्वरूप ग्रामीणों में एक उम्मीद और आशा जगी कि अब शमशेर खां का प्राचीन मकबरा जो औरंगाबाद जिले के मानचित्र पर एक एतिहासिक स्थल के रूप में अवस्थित है उसका कायाकल्प हो जाएगा लेकिन अभी तक मकबरा का कायाकल्प और संरक्षण तथा जिर्णोद्धार ग्रामीणों को दिवा स्वप्न ही साबित हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों को स्थानीय विधायक से शिकायत है कि दाउदनगर के किला का संरक्षण के लिए विधानसभा में जब सवाल उठाया जा सकता है तो शमशेर खां का मकबरा का जिर्णोद्धार एवं संरक्षण का सवाल उठाने से गुरेज कहीं न कहीं ओक्षे राजनैतिक समझदारी झलकती है। हला की ग्रामीणों को उम्मीद है कि उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव है और शमशेर नगर पंचायत के ही एक छोटा सा टोला हिच्छन बिगहा में उनके बहन रोहिणी आचार्य का शादी है इस लिए उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव का शायद इस ओर ख़्याल होगा और तब वर्षों से उपेक्षित शमशेर खां का मकबरा का दिन दशा बदलेगा और जिर्णोद्धार होगा।

1 thought on “शमशेर खां के मकबरा का उपेक्षा से ग्रामीणों में असंतोष, जनप्रतिनिधियों पर भेद भाव करने का लगाया आरोप,पूर्व पर्यटन रा०मंत्री सुरेश पासवान का पहल के बाद नहीं लिया कोई सुध, तेजस्वी यादव से ग्रामीणों का बंधा उम्मीद”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *