तजा खबर

औरंगाबाद जिले में अचानक बंद हुए मध्याह्न भोजन का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान , जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई का बढ़ा भरोसा

औरंगाबाद खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में लगभग 250 मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों में अचानक मध्याह्न भोजन योजना बंद होने पर औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने संज्ञान लिये हैं। खबर सुप्रभात द्वारा पुछे जाने पर जिलाधिकारी जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का बात बताये। बता दें कि

औरंगाबाद जिले में अचानक मिड डे मील योजना के तहत मध्याह्न भोजन बंद हो चुका है। कुटुम्बा प्रखंड के 38 विद्यालय ऐसे है जहां मीड डे मील योजना अचानक बंद हो गया है। इस संबंध में एमडीएम प्रभारी को कहना है कि आनलाईन नहीं होने के वजह से उक्त समस्या उत्पन्न हो गया है। अब सवाल यह उठता है कि 22 अगस्त से मध्याह्न भोजन बंद है और अगस्त में यदि चावल आपुर्ती हुआ होगा तो फिर 22-26अगस्त से ही मध्याह्न भोजन योजना बंद कैसे हो गया यह एक अबुझ पहेली और उंच स्तरीय जांच का विषय तो है ही। वैसे औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल पुरे मामले को गंभीरता से लिये हैं और लोगों को उम्मीद है कि अब उचित जांच और कारवाई होगा।

2 thoughts on “औरंगाबाद जिले में अचानक बंद हुए मध्याह्न भोजन का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान , जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई का बढ़ा भरोसा”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *