तजा खबर

धनंजय बने अध्यक्ष तो मेराज सचिव

औरंगाबाद से अंबुज कुमार का रिपोर्ट


भाकपा माले ऐ‌‌क्टू संबंध फुटपाथ संघ जिला औरंगाबाद बिहार 13 सदस्यों का एक कमेटी बनाया गया। आयशा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। यह बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि जिला पदाधिकारी सभी ठेला दुकानदारों का स्थाई जगह प्रदान किया जाए। और सभी फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र प्रदान किया जाए। नगर परिषद से जो दुकान दिया गया है उसको जांच कर फुटपाथ इयों को दिया जाए अगर ऐसा नहीं करने पर हम लोग अगले सप्ताह में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया अगर उससे बात नहीं बनता है तो हम लोग आगे बंद किए जाएंगे और हम लोग शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे। लगभग 50 की संख्या में सभी फुटपाथ दुकानदार शामिल होंगे। इसके लिए तेरह सदस्यों का एक कमिटी भी गठित किया गया है जिसमें मोहम्मद मेराज आलम सचिव, धीरज कुमार कोषाध्यक्ष
एमडी सोनू, विनोद, संतोष कुमार, अमरनाथ, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, जितेंद्र भगत, संतोष साव, चंदेव यादव, मोहम्मद जसीम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

2 thoughts on “धनंजय बने अध्यक्ष तो मेराज सचिव”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *