तजा खबर

औरंगाबाद में भाजपा ने सुना प्रधानमंत्री का मन के बात

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात


पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया!
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा, ‘आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी का जन्मदिन भी है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है।’
‘मन की बात’ के साल 2022 के आखिरी एपिसोड को संबोधित करे करते हुए उन्होंने कहा कि. भारत कि जी-20 की वैश्विक जनसंख्या में दो-तिहाई, वैश्विक व्यापार में तीन-चौथाई और वैश्विक GDP में 85 फीसदी भागीदारी है. पीएम मोदी ने मन की बात में अगस्त महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर बोलते हुए कहा कि इसे कैसे भूला जा सकता है.. पीएम ने कहा, साल 2022 में देश के लोगों का सामर्थ्य, उनका सहयोग, उनका संकल्प, उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि ‘मन की बात’ में सभी को

समेटना मुश्किल होगा. 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया.
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील शर्मा ,इंद्रदेव यादव, रघुनाथ राम ,अनिल सिंह, विनोद शर्मा, अविनाश कुमार, सर्वेश सिंह ,विनोद सिंह ,विरेंद्र कुमार, विश्वनाथ सिंह ,राजेश पांडे, गौरव कुमार ,रामाकांत सिंह, शशांक शेखर ,विश्वनाथ सिंह, मंगल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *