तजा खबर

औरंगाबाद योजना भवन के सभागार में प्रेस दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

16 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में योजना भवन के सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे से राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 के शुभ अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 का उद्घाटन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका” विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा इस विषय पर विस्तृत रूप से अपने अपने विचारों को रखा गया। इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी द्वारा भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2022 के अवसर पर मीडिया को संबोधित किया गया एवं राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। मीडिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करते रहना चाहिए। आज का दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस स्वतंत्र एवं जिम्मेदार मीडिया का प्रतीक है। औरंगाबाद की मीडिया अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ लोगों तक सूचना का आदान प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाती है, जो सराहनीय है। जिला प्रशासन को भी औरंगाबाद की मीडिया से काफी सहयोग मिलता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया

की भूमिका को सराहा गया एवं राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में आगे आने वाली पीढ़ियों के शैक्षणिक विकास हेतु अखबारों में आर्टिकल के माध्यम से समाहित करने का अनुरोध किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया को उत्तेजक खबरों को बिना जांच के प्रकाशित करने से बचने के लिए सलाह दिया गया ताकि आम जनता के बीच भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो। अंत में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विजयंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *