तजा खबर

फैमिली जज औरंगाबाद बने बांका के जिला जज

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी को पटना हाईकोर्ट द्वारा पदोन्नति कर बांका जिला के जिला जज बनाये जाने पर स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता और पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बुके देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में इसी साल के शुरूआत में प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी पदभार ग्रहण किया था, उनसे बहुत सारे जुनियर अधिवक्ता परिवार न्यायालय के कानून सीखें थे, प्रधान न्यायाधीश का खासियत यह है कि ओपेन कोर्ट में हमेशा कानून का जिक्र सभी अधिवक्ताओं से करते रहते हैं हमेशा कानून के परिधि में रह कर बात रखने और यथा संभव परिवार को टुटने से बचाने की सलाह देते थे वाद के दोनों पक्षों को अभिभावक के तरह मामले सलटाने और साथ जीवन यापन करने का मशवरा दिया करते हैं यही कारण है उन्होंने अपने कार्य काल में 669, पारिवारिक वादों का निष्पादन किया,जब पदभार ग्रहण किया था तो वादों की संख्या 1444 थी,आज उसे घटाकर 1348 कर चुके हैं जबकि इस साल अभी तक 629,वाद दाखिल किया गया है

इस साल परिवार न्यायालय का लोक अदालत में 40, वादों का निष्पादन किया गया है, औरंगाबाद अधिवक्ता समाज को साल भर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि पुरे बिहार के जिला जज लिस्ट के प्रथम वरियता के न्यायधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी से वकालत के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला , जिन्होंने ने अभी तक पांच जिलों में जिला जज के पद शुशोभित कर चुके हैं और औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से 2009 में नवादा जिला में जिला जज बनकर गये थे, प्रधान न्यायाधीश ने स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता को भी सलाह दी कि पोक्सो कोर्ट औरंगाबाद का वाद निष्पादन में और तेजी लाने में सहयोग करें और पुरे बिहार में जिला का नाम उच्चा रखें

1 thought on “फैमिली जज औरंगाबाद बने बांका के जिला जज”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *