तजा खबर

बिजली समस्या को ले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय में दिया मांग पत्र, एसडीएम को भी आंदोलन के लिए दिया चेतावनी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा के बिजली समस्याओं को लेकर कुटुंबा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने एक मांग पत्र सांसद कार्यालय को सौप,माननीय सांसद सुशिल कुमार सिंह के अनुपस्थित (दिल्ली प्रवास)होने के कारण मोबाइल से संपर्क किया गया व यहाँ की बिजली समस्या से अवगत कराया गया।माननीय सांसद ने विधुत अधीक्षण अभियंता को कॉल कर समस्या निदान हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सांसद ने बताया कि आप लोग अधीक्षण अभियंता को जाकर आवेदन दे

दे,तत्पश्चात हमलोग अधीक्षण अभियंता कार्यालय जा कर बिजली उपभक्तों का हस्ताक्षरित आवेदन दिया।अधीक्षण अभियंता ने 8-10 दिन में 11000v के अम्बाpss की समस्या निदान करने का आश्वासन दिया,टाउन फीडर को चिल्हकी मोड़ तक विस्तार के लिए एस्टीमेट बनाने हेतु अपने सहायक अभियंता को कॉल किये।33000v का सेपरेट वायर के लिए जो ग्रिड से डायरेक्ट अम्बा pss को जाएगा बहुत जल्द कराने की बात अधीक्षण अभियंता ने कही। उसके बाद हमलोग कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार से भी मुलाकात कर इन सभी समस्याओं को रखा व मांग पत्र का प्रतिलिपि सौपा।एक आवेदन हमलोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी सौपा जिसमे एक सप्ताह में काम शुरू न होने पर धरना-प्रदर्शन-घेराव के विषय मे दिया गया।साथ मे अरबिंद पासवान, रोहित कुमार,अभिमन्यु सिह चंद्रवंशी मेरे साथ रहे। मांग पत्र में कुटुंबा प्रखंड के मुख्य चार समस्याओ को रखा गया है:-अम्बा सब स्टेशन को ग्रिड से33000v. बिजली अलग (seprate)तार से किया जाय।(अभी बैरांव pss व जमुआ pss से attach है।),अम्बा टाउन फीडर का 11000v. बिजली आपूर्ति ग्रामीण फीडर से अलग किया जाय।(अभी निरंजपुर फीडर से attach है), टाउन फीडर का विस्तार अम्बा बाजार के चिल्हकी मोड़ के ट्रांसफॉर्मर तक किया जाए।, क्षतिग्रस्त L T केबल तार440v. को बदला जाय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *