तजा खबर

हरियाणा में फिर सड़क पर किसान, कीमत बढ़ाने की मांग, घाटे में चल रहा सुगर मिल: खट्टर

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

हरियाणा में गन्ना किसानों का फिर आंदोलन प्रारंभ हो गया है। किसान राज्य के पानीपत, कुरुक्षेत्र,करनाल,सोनीपत, जींद, कैथल, रोहतक, नारायणगढ़ सहित राज्य के सभी चौदह सुगर मिलों पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। जानकारी के अनुसार गन्ना किसान गन्ना के दाम बढ़ाने का मांग सरकार से कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल

खट्टर ने कहा है कि राज्य में सुगर मिल घाटे में चल रहा है। किसानों ने एलान किया है कि यदि 22जनवरी तक सरकार किसानों का मांग नहीं मानती है तो 23जनवरी को करनाल में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और उस दिन से किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा 29 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम के दौरान

भी विरोध प्रदर्शन किसानों द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में किसानो का आरोप है कि पंजाब में गन्ना का कीमत हरियाणा के अपेक्षा ज्यादा है जबकि पंजाब में हरियाणा से रिकवरी रेट कम है तो फिर हरियाणा में गन्ना का कीमत बढ़ाने में सरकार को लचारी नहीं बल्कि वैमानी है।

3 thoughts on “हरियाणा में फिर सड़क पर किसान, कीमत बढ़ाने की मांग, घाटे में चल रहा सुगर मिल: खट्टर”

  1. Monitoruj telefon z dowolnego miejsca i zobacz, co dzieje się na telefonie docelowym. Będziesz mógł monitorować i przechowywać dzienniki połączeń, wiadomości, działania społecznościowe, obrazy, filmy, WhatsApp i więcej. Monitorowanie w czasie rzeczywistym telefonów, nie jest wymagana wiedza techniczna, nie jest wymagane rootowanie. https://www.mycellspy.com/pl/tutorials/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *