तजा खबर

नवादा में वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में कदाचार के आरोप में सैंकड़ों परीक्षार्थी निष्काशित

नवादा से डी०के० अकेला के रिपोर्ट
बिहार में इन्टरमीडियट की बारषिक सैध्दांतिक परीक्षा आज 1फरवरी2024 से शुरूआत हो गई है। आज दो पाली के परीक्षा के दौरान कदाचार में शामिल 121 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया।
आज दो पालियो की परीक्षा में परीक्षार्थी की उपस्थिति निम्न है।पहली पाली में परीक्षार्थियों की संख्या सतरह हजार छ: सौ सात मे से 17 हजार 426 उपस्थित हुए और 181 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 114 है। दूसरी पाली में 1890 परीक्षार्थी में से 1851 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में मात्र 7 निष्कासित परीक्षार्थी की संख्या है। आगे क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है।भावी वक्त ही इसका असली गवाह होगा।


बिहार में इन्टरमीडियट की बारषिक सैध्दांतिक परीक्षा 1 फरवरी 2024 से शुरूआत हो गई है। आज दो पाली के परीक्षा के दौरान कदाचार में शामिल 121 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। आज दो पालियो की परीक्षा में परीक्षार्थी की उपस्थिति निम्न है।पहली पाली में परीक्षार्थियों की संख्या सतरह हजार छ: सौ सात मे से 17 हजार 426 उपस्थित हुए और 181 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 114 है। दूसरी पाली में 1890 परीक्षार्थी में से 1851 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में मात्र 7 निष्कासित परीक्षार्थी की संख्या है। आगे क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है।भावी वक्त ही इसका असली गवाह होगा।