तजा खबर

शराब के खिलाफ जंग , जिला अधिकारी और वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक का संयुक्त जांच अभियान।

मेरठ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा दिल्ली से शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद गाजियाबाद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान प्रथम टीम द्वारा होंडा एक्टिवा नंबर UK07 DX 1095 पर परिवहन करते हुए 12 बोतल ऑफिसर्स चॉइस (प्रत्येक 750 ml) शराब दिल्ली में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त अंकुर गौतम को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दूसरी टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर के पास गोल्डन पैलेस के निकट खोड़ा में दो अभियुक्त सूरज सैन पुत्र राम प्रकाश एवं अमित कुमार पुत्र राजपाल को हीरो स्प्लेंडर नंबर DL7S CF 1820 पर परिवहन करते हुए 14 बोतल रॉयल स्टैग (प्रत्येक 750 ml) सभी दिल्ली में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तो तथा SFS BLOCK-C, DDA Phase 3, झील वाली मार्किट दिल्ली स्थित विदेशी मदिरा की ओनर कंपनी सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के विरुद्ध थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं IPC की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। इसी क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी बॉर्डर व लोनी अंतर्गत इंदिरापुरी, बेहटा हाजीपुर, शांति नगर सलाह नजर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सलाह नगर निवासी दीपांशु पुत्र विजय पास से 25 पौवे हाई इम्पैक्ट व 05 कैन बियर फ़ॉर सेल दिल्ली पकड़ी गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोनी में 60 व 63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

1 thought on “शराब के खिलाफ जंग , जिला अधिकारी और वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक का संयुक्त जांच अभियान।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *