तजा खबर

15 मार्च को लालू परिवार सीबीआई अदालत में होगें हाजीर, रेलवे में नौकरी देने का मामला

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

रेलवे में डी ग्रुप के दर्जन भर नौकरी देने के बदले जमीन लेने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उनके बेटी व राज्य सभा सांसद मीशा भारती 15मार्च को दिल्ली सीबीआई के अदालत में

हाजिर होंगे। इस आशय से संबंधित दिल्ली के एक अदालत साउथ एवेन्यू कोर्ट से समन जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव व उनके परिजनों पर आरोप है कि जब 2004-2009के बीच लालू प्रसाद यादव रेलवे मंत्री थे तो उस समय रेलवे में ग्रुप डी के नौकरी देने और बदले में पटना में जमीन लेने का कार्य किया गया था। जानकारी के अनुसार बीना जांच प्रक्रिया के दर्जनों लोगों को रेलवे में नौकरी दिया गया था। यह मामला उन दिनों तुल पकड़ा और पुरे मामले का जांच सीबीआई कर रहा था। जानकारी के अनुसार पटना में राबड़ी देवी के नाम पर सेल डीड व बेटी व राज्य सभा सांसद मीशा भारती के नाम पटना में एक सेल डीड बरामद किया गया है। इस मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव सहित उनके पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती को पुछताछ के लिए समन जारी करते हुए 15 मार्च को सदेह उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है। लालू प्रसाद यादव को 15मार्च को सीबीआई अदालत में हाजिर होने तथा पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजे जाने के बाद देशभर में राजनैतिक चर्चा परवान पर है।

1 thought on “15 मार्च को लालू परिवार सीबीआई अदालत में होगें हाजीर, रेलवे में नौकरी देने का मामला”

  1. Para esclarecer completamente suas dúvidas, você pode descobrir se seu marido está traindo você na vida real de várias maneiras e avaliar quais evidências específicas você tem antes de suspeitar que a outra pessoa está traindo.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *