तजा खबर

बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत

हरिहरगंज (पलामू) से राजेश कुमार का रिपोर्ट


हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ के समीप एनएच 98 पर बुधवार की शाम को यात्री बस बीआर 24पी 3351 ने विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक जेएच 03 ए जी 2822 को टक्कर मार दिया । इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई । मृतकों में छतरपुर थाना के गुरदी ग्राम निवासी 23 वर्षीय पंकज पासवान,रामसुधुवा ग्राम निवासी 20 वर्षीय सूरज पासवान तथा औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना अंतर्गत कंचनपुर ग्राम निवासी 21 वर्षीय मुकेश पासवान शामिल है। तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। ग्रामीणों के अनुसार हरिहरगंज की ओर से पल्सर बाइक पर सवार उक्त तीनों युवक छतरपुर की ओर जा रहे थे। चौखटवा मोड़ के समीप एन एच 98 पर छतरपुर की ओर से तेज गति से आ रही बिहार ट्रांसपोर्ट सर्विस नामक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के साथ घीसटते चली गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पंकज पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश तथा सूरज की मौत हरिहरगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हुई। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया है । साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मुकेश पासवान, पंकज पासवान का साला है। जबकि सूरज पासवान मुकेश पासवान का भांजा है। परिजनों ने बताया कि पंकज पासवान की शादी इसी वर्ष हुआ था। वह अपने ससुराल से साला के साथ घर लौट रहा था।
उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सीएचसी में जमा हो गए। वहीं मृतकों के परिजनो के चित्कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया । इसे एस आई निरंजन कुमार, सुमित कुमार दास, सोनू कुमार, एएसआई भुपेंद्र सिंह के समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

2 thoughts on “बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *