तजा खबर

भ्रष्टाचार और तानाशाह का मंजर देखना है तो केरका पंचायत का भ्रमण अवश्य करें, फर्जी हस्ताक्षर कर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है: मनिता देवी

नबीनगर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत केरका पंचायत के वार्ड संख्या 03 में पंचायत से कराये गए योजनाओं का यदि उच्चस्तरीय जांच कराया जाए तो अधिकांश योजनाओं में लूटा भ्रष्टाचार एवं मनमानी का मामला प्रकाश में तो आएगा ही स्थानीय अधिकारियों का संलिप्तता भी उजागर होगा। ग्रामीणों को माने तो पंचायत के मुखिया या रिता देबी के मनमानी एवं तानाशाही का

आलम यह है कि ग्रामिण खासकर जो पिछड़ा एवं दलित समुदाय के है वे आज भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं से बंचित हैं तथा विकास के लिए दर दर के ठोकर खाने के लिए मजबुर हैं।इस संबंध में वार्ड संख्या 0 3 के वार्ड सदस्य मनिता देवी ने जिलाधिकारी औरंगाबाद को पत्र लिखकर पंचायत के मुखिया द्वारा योजनाओं में मनमानी एवं लूट का पर्दाफाश करते हुए गुहार लगाई है तथा जांचोपरांत कारवाई सुनिश्चित करने का मांग की हैं। वार्ड सदस्य मनिता देवी ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में धमकी दिए जाने और वार्ड सदस्य के आवश्यकता नहीं समझने का आरोप मुखिया पर लगाईं है। जिलाध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि वार्ड सदस्य का फर्ज़ी हस्ताक्षर बनाकर वार्ड नम्बर 03  में फेवर ब्लाक सोलींग का कार्य कराया गया है और इसमें बिचौलियों तथा दलालों का भी संलिप्तता रहा है। इस संबंध में पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने के सर्तो पर बताया कि मुखिया रीता देवी सिर्फ अपना हस्ताक्षर बनाते हैं और उनके पति जगदीश चौधरी मुखिया के सभी कार्यों का संचालन अप्रत्यक्ष रूप से करते हैं जो किसी भी मापदण्ड से उचित नहीं है।