तजा खबर

रजौली के छपरा में सर्वदलीय बैठक का आयोजन

संवाद सूत्र, नवादा खबर सुप्रभात

22 फ़रवरी को एक सर्वदलीय बैठक रजौली अनुमंडल के छपरा गाँव के मनरेगा भवन में छपरा पंचायत के मुखिया विनय सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुईं। बैठक का विषय बचपन बचाने, बालश्रम मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल,

जंगल व जमीन की सुरक्षा , मानवाधिकारों , नागरिक अधिकारों और मानवीय मूल्यों की सुरक्षा करना प्राथमिकता है। बैठक में गहन मन्थन के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अप्रैल माह में रजौली में एक महती प्रदर्शन और जनसभा आयोजित किया जाएगा।
उक्त एतिहासिक कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अन्य चर्चित हस्ति को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह व प्रमोद साव, सरपंच सुरेश राजवंशी, अलख देव सिंह, सौरभ कुमार, विलास राजवंशी, केदार राजवंशी, संजीरा देवी, बचिया देवी, पुतल देवी, सूरज राजवंशी, उमेश राजवंशी, जितेन्द्र कुमार सिंह, सचिता नन्द पांडेय, कपिलदेव प्रसाद, अशोक नंदु , सुरेंद्र सिंह, सचिदा नन्द , उपेंद्र पांडेय, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप यादव एवं रीता देवी आदि उपस्थित थे।

1 thought on “रजौली के छपरा में सर्वदलीय बैठक का आयोजन”

  1. Najczęstszymi przyczynami niewierności między parami są niewierność i brak zaufania. W czasach bez telefonów komórkowych i Internetu kwestie nieufności i nielojalności były mniejszym problemem niż obecnie.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *