तजा खबर

मंदिर में मांस फेंके जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा, जिलाधिकारी व एसपी ने किया घटना स्थल का दौरा

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

23 दिसम्बर को जिला के हसपुरा थाना अंतर्गत ग्राम काजी बीघा में अवस्थित एक धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामग्री रखे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तथा घटना स्थल का निरीक्षण हेतु FSL टीम घटना स्थल से सैंपल लिया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा भी घटना स्थल का भ्रमण किया गया है। स्थानीय लोगों से बातचीत हुई और घटना के संबंध जानकारी ली गई।आम जनों से शांति बनाने हेतु अपील की गई।सीसीटीवी की जांच हो रही है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिसंमत कारवाई की जाएगी। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।आम जन से अपील है, इस घटना के संबंध में सटीक जानकारी देने/दोषियों की पहचान करने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को 25,000/_(पच्चीस हजार रूपए) नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा सूचक की पहचान गोपनीय रखी जायेगी,दुसरी तरफ मंदिर में मांस फेंकने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार उन्माद फैलाया जा रहा है, लेकिन नीतीश सरकार मौन साधे हैं। मंदिर में गांव मांस फेंका गया है। जहां यह घटना हुई है वहां रोहिंग्या आकर बसे हुए हैं। वह लोग धमकी दे रहे हैं और इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहते हैं। नीतीश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *