तजा खबर

औरंगाबाद में राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ों की जगह भारत तोड़ो हुई साबित,न्याय की जगह किया अन्याय : प्रमोद सिंह

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव व रफीगंज से विधानसभा प्रत्याशी रहे वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर राहुल गांधी के भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर करारा प्रहार किया है। विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा जोड़ने का काम नहीं कर रही बल्कि तोड़ने का काम कर रही है। इस यात्रा में न्याय की नही अन्याय की बात की जा रही है। राहुल गांधी ने औरंगाबाद की धरती पर कदम जरूर रखा लेकिन वे शहीद जगतपति के साथ साथ यहां के सेनानियों को भूल गए, उन्होंने मंच के माध्यम से न तो बिहार विभूति अनुग्रह बाबू को याद किया और न ही सत्येंद्र बाबू को। इतना ही नहीं समाहरणालय के समीप स्थित दोनों राजनीतिक पुरोधाओं के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी नही किया। वे काला शीशा में आए और काला शीशा में ही चले गए। श्री सिंह ने बताया कि मंच पर भी जिले के सम्मानित नेता निखिल बाबू को भी बोलने तक का मौका नहीं दिया गया।जिससे जिले के लोग आहत हैं। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने मंच से जातिगत बात कर सामाजिक विद्वेष फैला कर लोगों को तोड़ने का काम किया। यही कारण था कि उनको सुनने आए कई सवर्ण नेता सभा स्थल से निकल गए। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने उद्योग धंधों के बंद होने की बात की तो उन्हे यह बताना चाहिए था कि बिहार का पेपर उद्योग, बिहार के कई चीनी मिल, बिहार के छपरा में बनने वाला मार्टिन चॉकलेट की फैक्ट्री, बारुण का वनस्पति फैक्ट्री डेहरी ऑन सोन का कारखाना किनके शासनकाल में बंद हुआ। श्री सिंह ने कहा कि श्री गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि उस वक्त उनकी मोहब्बत की दुकान कहां थी जब कश्मीर में ब्राह्मण पंडितों का नरसंहार हो रहा था और भारतीय सेना के जवानों की पिटाई मुट्ठी भर फिरकापरस्त ताकते करते थे और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती थी। श्री सिंह ने कहा कि मुहब्बत के नाम पर श्री गांधी देश के विभाजनकारी ताकतों को एक करने की कोशिश कर रहे हैं।जो किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा और इस बार लोकसभा में 400 तथा विधानसभा में 200 पार सीट लाकर एनडीए केंद्र और बिहार में सरकार बनाएगी।