तजा खबर

एक्साइज सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार मद्यनिषेध परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। मद्यनिषेध सिपाही पद की 689 सीटों पर परीक्षा ली गई थी। जिसमें 665 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

पास हुए अभ्यर्थियों में 269 महिलाएं, 395 पुरुष और एक ट्रांसजेंडर शामिल है। इस परीक्षा में ढाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट Csbc. bih.nic.in पर जाकर

अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दे की 207 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए थे। जिसके बाद अभ्यर्थियों के अभाव में 24 पद खाली रह गई है। लिखित परीक्षा में कुल 3445 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का (PET) आयोजन 21 और 31 अगस्त के साथ-साथ एक और दो अक्टूबर 2023 को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में किया गया था। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 2664 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि 801 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। 14 मई को मध निषेध से सिपाही के 689 पद पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 269370 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। केंद्रीय चयन पार्षद ने 14 मई की परीक्षा के दौरान 207 अभ्यर्थियों को कदाचार को लेकर अयोग्य घोषित किया था। 13276 अभ्यर्थियों को उत्तरपुस्तिकाओं को गलत अपूर्ण सूचना अंकित करने के कारण रद्द की गई थी। तथा 255887 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। स्टेप वन सबसे पहले अभ्यर्थी विभाग के अधिकारी वेबसाइट Csbc. bihar.nic.in पर जाए स्टेप टू साइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा। स्टेप 3 इसके बाद सबसे ऊपर के लाइन में prohibition department पर क्लिक करना है स्टेप 4 सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने पर लिस्ट सामने आएगा उसे डाउनलोड कर अपना रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *