तजा खबर

नबीनगर से गुम हुए दो बच्चों को पुलिस ने किया बरामद, जिले में अवैध उत्खनन मामले में बालू व ट्रैक्टर जप्त

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी  प्रेस नोट के अनुसार अनु०जाति/जनजाति मामले में 1, हत्या के प्रयास मामले में 8, खनन मामले में 2, विविध काण्ड मामले में 5, मध निषेध मामले में 4, अजमानतीय वारंट मामले में 9 को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 9 तथा  देशी शराब 21.6 ली०, ट्रैक्टर 2, बालू 220 सीएफटी जप्त किया गया है‌। वहीं वाहन जांच एवं शमन की राशि  20500 रुपया वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार 01 अक्टूबर को माली थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, माली थाना अंतर्गत से 63 बोतल प्रति बोतल 180ml का

कुल-11.34 लीटर देशी टनाका शराब (झारखंड निर्मित) के साथ मिथलेश चौधरी पिता- भिखर चौधरी को किया गया। माली थाना कांड संख्या- 90/23 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।, नगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए, नगर थाना अंतर्गत ग्राम- नागा विगाह से सटे दुर्गा स्थान के पास एक कार से 180 ml का 200 बोतल, कुल- 36 लीटर देशी टनाका शराब के साथ

01( एक) गाड़ी जप्त किया गया। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) के कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन हेतु, पुलिस

अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा जिला के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। तथा नवीनगर थाना अंतर्गत दो बच्चे गुम हो गए थे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, गुम हुए बच्चे को बरामद उनके परिजन उर्मिला देवी, फुल कुमारी ग्राम-रामपुर थाना-नवीनगर को सुपुर्द किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *