तजा खबर

शिक्षा मंत्री के ब्यान से भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के द्वारा हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ श्री रामचरित्रमानस के ऊपर विवादित टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया, ये एक शिक्षा मंत्री के मुंह से बिल्कुल अशोभनीय,निंदनीय और असहनीय टिपण्णी है जिसका हम विरोध करते हैं. यह इनकी पुरानी और पार्टिगत मानसिकता है क्युकी कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह ने राम जन्मभूमि को ‘नफरत की जमीन’ बताया था. यह संयोग नहीं है. यह वोट बैंक का उद्योग है ‘हिंदू आस्था पर करो चोट, ताकि मिले वोट’, सिमी और पीएफआई की पैरवी, हिंदू आस्था पर चोट.” सरकार को इसपर कार्यवाही करनी चाहिए।
श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ही इस तरह का बयान देंगे तो बिहार में शिक्षा का क्या होगा? आप समझ सकते है कि इस राज्य सरकार का एक शिक्षा मंत्री किस तरह का विवादित बयान देता है. हम लोगों के वर्षों पुराने धार्मिक ग्रंथ पर ये बयान हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. मुझे लगता है कि इन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और किसी विशेष धर्म को खुश करने के लिए अनाप सनाप बयान देते हैं. अगर ऐसा बयान देंगे तो हिन्दू धर्म के लोग भी पूछेंगे कि रामचरित्र मानस अगर गलत है तो आप कौन से धर्म के लोग हो? उन्होंने बिहार सरकार के मुखिया से कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी भगवान राम के नाम को निरर्थक कर रहे ,आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री को धर्म के ऊपर टीका टिप्पणी करना अशोभनीय है उन्हें बिहार के बच्चों और युवाओं के भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए,उनके भविष्य को बनाने के लिए सुदृढ शिक्षा व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए किंतु ये शिक्षा मंत्री विवादित बयान देकर स्वयं के शिक्षित और अमर्यादित होने का प्रमाण दे रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *