तजा खबर

बेटा जैसा जिसे बताती थी, उसी के साथ 3 बच्चों को लेकर भाग गई, भागी महिला के मोबाइल लोकेशन के जरिए आरा से खाक छानते व खोजते हुए उसके पति नवादा पहूंचा,जांच में जुटी नवादा पुलिस, नवादा नगर के भगतसिंह चौक पर मिले बच्चे के सहारे पत्नी मिली

डीके अकेला का रिपोर्ट


बिहार प्रदेश के आरा जिले के अपने युगल प्रेमी के संग 3 अबोध बच्चों के संग मां ने भाग गई थी । अपने पति को धोखा देकर भागने वाली महिला को तीन बच्चों समेत पुलिस द्वारा भगतसिंह चौक के समीप से सोमवार को नवादा नगर से बरामद हो गई है। पीङित पति ने आखिर अपने ही 3 बच्चों के सहारे बेवफा गद्दार पत्नी को खोज निकाला। भगोढी महिला अपने 3 बच्चों के साथ नवादा नगर परिषद के अन्तर्गत भगतसिंह सिंह चौक स्थित मुहल्ले में रह रही थी। जिसे बरामद कर भागे लङकी और बच्चे को जनता

ने सकुशल पुलिस को सौंप दिया गया। अगली कारवाई जारी है।
पत्नी-पति समेत 3 बच्चों आरा भेजने की तैयारी चल रही है। पुष्ट जानकारी के अनुसार आरा जिले का एक व्यक्ति जितेंद्र पाठक विगत 10 दिनों से अपनी बीबी, बच्चों के खोज में रात-दिन लगा हुआ था। उसने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर भी दर्ज कराया था।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर कल जितेंद्र पाठक नवादा पहुंचे और सघन खोजबीन शुरू कर दी। मोबाइल लोकेशन के द्वारा नवादा पहुंचे। पहले बच्चे और फिर बच्चे के सहारे अपनी पत्नी तक पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सबों को थाना लाया। उक्त मामले में पुलिस पूछताछ और छानबीन कर रही है। बरामद महिला के पति ने बताया कि जिस पवन मुस्कान के लङके के साथ पत्नी भागी थी, वह पहले पहले से ही आया जाया करता था। तब पत्नी कहती थी कि यह तो अपना बेटा जैसा है। जितेंद्र का आगे कहना है कि पवन मुस्कान नामक किसी लङके के साथ मेरी पत्नी हमारे अबोध 3 बच्चों के साथ अचानक भाग गई। उसके पति ने बताया मेरी पत्नी का गाढी चक्कर इसी पवन मुस्कान के साथ लम्बे समय से अनवरत चल रहा था। इसी क्रम में मौका 3 लाख रुपए का जेवरात, 45 हजार रुपए नकद लेकर प्रेमी के साथ भाग गई है। जितेंद्र पाठक का एक साढू नवादा जिले के पाली गांव के रहने वाले हैं। इन्होनें उक्त घटना की पुष्टि मौके-ए -वारदात पर की है।बताया जा रहा है कि जितेंद्र और रिंकी का अन्तर्जातीय विवाह धोखे से पिछ्ले दिनों किया गया था। जितेंद्र पाठक ने बताया कि अगुआ ने सरासर झूठ बोल कर हमारी शादी दूसरी जाति की लङकी से करवा दी थी, लेकिन हमलोग पति-पत्नी बिना किसी भेदभाव व अंतरविरोध के सानन्दपूर्वक एक साथ रह रहे थे।