तजा खबर

नहीं मिला कोयल नहर से किसान को पानी , सुखे के आशंका से किसान चिंतित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दक्षिण बिहार के लाइफ लाइन उत्तर कोयल नहर में आद्रा नक्षत्र में भी अभी तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों के बीच चिंता सताने लगा है। मौसम के बेरुखी भी इस वर्ष फिर सुखाड़ होने का आशंका से किसान का चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। उल्लेखनीय है कि किसान रोहणी नक्षत्र और आद्रा नक्षत्र में ही धान के बीचडा डालते हैं। लेकिन अभी तक मौसम भी किसानों को धोखा दे रहा है और पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होना तथा दक्षिण बिहार के

लाइफ लाइन उत्तर कोयल नहर में पानी नहीं पहुंचने से किसानों के बीच चिंता बढ़ने लगा है और चिंता बढना स्वभावीक भी है। बता दें कि पिछले साल भी यह इलाका सुखाड़ के भयंकर चपेट में था और यदि इस साल भी सुखाड़ हुआ तो किसानों का दिवालिया होने से बचाया नहीं जा सकता। सुखे के आशंका के मद्देनजर जहां किसान चिंतित हैं वहीं सरकार द्वारा अभी तक निपटने के लिए कोई कार्य योजना बनाने का आहट सुनाई नहीं दे रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किसानों के प्रति उदासीनता यह है कि ये लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं और केवल चुनावी गणित बैठाने में मश्गूल हैं। जबकि किसान किसी तरह जो साधन संपन्न हैं वे तो बोरिंग और डीजल पम्प से धान के बीचडा डालते देखे जा रहे हैं लेकिन जो किसान साधन विहीन है वे अभी तक धान के बीचडा डालते नहीं देखे जा रहे हैं। तथा मौसम और उत्तर कोयल नहर के आश लगाए बैठे हैं। यदि पिछले साल के तरह इस साल भी सुखाड़ झेलना पड़ा तो स्थिति भयावह बन जाएगा और किसानों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *