तजा खबर

रिसियप पुलिस को मिली भारी सफलता, 820ली०शराब बरामद, अम्बा -कुटुम्बा तथा उत्पाद विभाग को नहीं मिला भनक

औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार को दोपहर में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर ट्राली में ईंट के नीचे छिपाकर ले जा रहे 820 ली०शराब बरामद किया गया है साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक झारखंड प्रदेश के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव का निवासी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि औरंगाबाद -पलामू के सीमा पर एरका चेक पोस्ट बना हुआ है और चेक पोस्ट पर हमेशा चेकिंग अभियान चलाने का आदेश पुलिस अधीक्षक के अपराध गोष्ठी में दिया जाता है फिर भी बृहस्पतिवार को झारखंड से चलकर रिसियप तक ट्रैक्टर ट्राली में छिपा कर 820लिटर शराब पहुंच जाना चर्चा का

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

विषय बना हुआ है। लोगों को माने तो यदि रिसियप थाना सक्रिय नहीं रहता तो शराब कारोबारियों का पौ बारह रहता लेकिन रिसियप थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का सक्रियता रंग लाया और शराब कारोबारियों के मनसूबे पर पानी फिर गया। चर्चा यह भी सुना जा रहा है कि झारखंड के हरिहरगंज थाना के बाद बिहार में कुटुम्बा और अम्बा थाना क्षेत्र पड़ता है और रात दिन पुलिस गश्ती का दावा किया जाता है तथा उत्पाद विभाग द्वारा भी एरका चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है फिर भी रिसियप थाना मोड़ तक शराब का खेप पहुंच जाना और इसकी भनक नहीं कुटुम्बा और नहीं अम्बा थाना और उत्पाद विभाग को नहीं लगा यह भी आश्चर्य का विषय है।

1 thought on “रिसियप पुलिस को मिली भारी सफलता, 820ली०शराब बरामद, अम्बा -कुटुम्बा तथा उत्पाद विभाग को नहीं मिला भनक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *