तजा खबर

बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत ओबरा से एक परीक्षार्थी समेत अन्य जगहों से तीन गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

रफीगंज थाना कांड संख्य3/23दिनांक 1/1/2023,के आरोपी उपेन्द्र यादव पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव,शंकर कुमार पिता उपेन्द्र यादव ग्राम करमा मसुद एवं रफीगंज थाना कांड संख्या 95/23दिनांक 3/1/2023के आरोपी कामेश्वर यादव पिता मुंशी यादव ग्राम कुंवर बीगहा सभी थाना रफीगंज एवं ओबरा थाना कांड संख्या 73/23को बिहार परीक्षा अधिनियम में अभियुक्त राजश्री पिता हरी राय ग्राम जुझारपुर थाना गौरीचक जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।

1 thought on “बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत ओबरा से एक परीक्षार्थी समेत अन्य जगहों से तीन गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में”

  1. Mobile phone remote monitoring software can obtain real – Time data of the target mobile phone without being discovered, and it can help monitor the content of the conversation.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *