तजा खबर

पांच माह में भी नहीं हुआ पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ, ग्राम सभा में पंचायत सरकार भवन निर्माण का पारित प्रस्ताव भी लटका अधर में, पंचायत समिति सदस्य व पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा दिया गया जानकारी से असमंज कायम

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के वर्मा पंचायत मुख्यालय में अभी तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है जबकि 4.9.2022 को (लगभग पांच माह पूर्व) पंचायत मुख्यालय में ग्राम सभा से सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुखिया के उपस्थिति में भूमि भी चिन्हित किया गया था।

खाता संख्या 38 प्लाट संख्या 746 में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था और इसके लिए किसी भी ग्रामीणों का भी आपत्ति नहीं था। लेकिन लगभग पांच माह बीतने के बावजूद भी पंचायत सरकार

भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना ग्रामीणों के साथ क्रुर मजाक और ग्राम सभा के प्रस्ताव पर सवाल खड़ा हो रहा है। इस संबंध में मंगलवार को कुटुम्बा के प्रखंड राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में खबर सुप्रभात को बताते कि वर्मा एवं संडा पंचायत में अभी तक पंचायत सरकार

भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने आगे बताया कि रिसियप, डुमरा, पिपरा बगाही, कुटुम्बा पंचायत में पंचायत भवन बना हुआ है तथा मटपा में ठेकेदार को कार्य छोड़कर भाग जाने के कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य वर्षों से अधुरा पड़ा हुआ है। पुछे जाने पर पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि ठेकेदार को काले सूची में नाम शामिल किया गया है। पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि परता, महराजगंज, तेलहरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का भूमि उपलब्ध कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अंचल कार्यालय से एन ओ सी मिल चुका है और वहां शीघ्र पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। जानकारी देते हुए पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि डुमरी, दधपा एवं जगदीश पुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही निर्माण कार्य पुरा कर लिया जायेगा। शेष बचे पंचायतों में भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पुरा कर लिया जायेगा। इधर वर्मा से पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार मेहता ने मंगलवार को पुछे जाने पर खबर सुप्रभात को बताया कि वर्मा पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु वर्मा पंचायत मुख्यालय में भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और ग्राम सभा से पारित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है और शीघ्र दो चार दिनों में अंचल कार्यालय से एन ओ सी मिल जाएगा और तब पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। खैर स्थिति चाहे जो भी हो लेकिन फिलहाल पंचायत राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा तथा पंचायत समिति सदस्य द्वारा दिए गए जानकारी से असमंज बना हुआ है और जब जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का इस मामले में अलग अलग जानकारी दिया जाएगा और दिए गए जानकारी में जब ताल मेल नहीं रहेगा तो असमंजस का स्थिति बनना भी स्वभावीक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *