तजा खबर

फ़ेंक न्यूज प्रसारित होना पत्रकारिता के मर्यादा हुआ तार तार: सांसद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने एक फेक चैनल के द्वारा महागठबंधन में शामिल होने का झूठा खबर प्रसारित किया गया है इसके संबंध में सांसद ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि एक फेक चैनल के द्वारा मेरे विषय में एक फेक खबर चलाई जा रही है इस संबंध में मैं यह कहना चाहूंगा कि

यह खबर बिल्कुल निराधार,असत्य बेबुनियाद और तथ्यहीन है इस खबर को चलाने वाले ने पत्रकारिता की मर्यादा को भी तार-तार किया है।अगर इस तरह की बात किसी ने उनको बताई भी थी तो सबसे पहले उनका यह कर्तव्य बनता था कि वह संबंधित व्यक्ति से इसके संबंध में तहकीकात करते और जानकारी लेते जो मुझसे नहीं किया गया और न पूछा गया इसीलिए मैं कह रहा हुँ कि यह खबर बिल्कुल ही निराधार और असत्य है और दूसरी बात यह कहना चाहता हुँ कि जिस किसी व्यक्ति ने इस खबर को चलने और चालवाने के लिए व्यय भी किया होगा तो वह यह उनका मकसद पूरा नहीं होगा व्यर्थ जाएगा ऐसे तथ्यहीन खबरों की सर्वदा निन्दा होनी चाहिए और मैं इसका पूरी तरह से खंडन करता हुँ। यह बिल्कुल फालतू की खबर है अगर उन्ही के शब्दों में इसका उत्तर दिया जाए तो यह कहना चाहूँगा कि यह चंडूखाना के गप के सिवा कुछ भी नहीं है और मैं इस चैनल पर कानूनी कार्रवाई भी करूँगा।

2 thoughts on “फ़ेंक न्यूज प्रसारित होना पत्रकारिता के मर्यादा हुआ तार तार: सांसद”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *