तजा खबर

15 फरवरी को राहुल गांधी का ऐतिहासिक सभा से कांग्रेस नेताओं में हर्ष, भाजपा नेताओं का ब्यान तथ्यहीन व भ्रमात्मक: धीरेन्द्र कुमार सिंह

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

औरंगाबाद में 15 फरवरी 2024 को गांधी मैदान में हुई  राहुल गांधी के कार्यक्रम के बारे में भाजपा के दो पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह बबुआ और आदरणीय अभिभावक रामानुज पाण्डेय का उस पर जो टिप्पणी आई है वह पूर्ण रूप से तथ्यों से परे और भ्रामक है गांधी मैदान की सभा अपने सारे रिकॉर्ड को खुद ही ध्वस्त कर दी थी आलम यह था कि मैदान से बाहर सड़कों तक लोग खड़े थे और फिर भी माननीय अभिभावक को कार्यक्रम में भीड़ नजर नहीं आती है तो इसका तो कोई जवाब नहीं है और दूसरी बात आदरणीय अभिभावक के द्वारा कहा गया कि राहुल जी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आदर सम्मान नहीं दिए वह पूर्ण रूप से तथ्यहीन है यह दर्शाता है कि राहुल गांधी जी की एकमात्र सभा से औरंगाबाद विपक्ष में बेचैनी और घबराहट औरंगाबाद के सभा में जिस रूप में जनता ने अपनी उपस्थिति दी इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि लोग सत्ता परिवर्तन की चाहत में है और इस बार सत्ता परिवर्तन भी होगा आरएसएस और भाजपा की नीति और नियत रही है के घर के परिवार में आपस में फूड डालो और राज करो यही चाल यहां भी चली गई है लेकिन आदरणीय अभिभावक आप जान ले औरंगाबाद की जनता ने सारी स्थिति को समझ चुकी है और इस बार अपना मूड बना ली है औरंगाबाद का सत्ता परिवर्तन करेंगे औरंगाबाद का उम्मीदवार चाहे जो भी हो अवधेश कुमार सिंह हो या निखिल कुमार सिंह जी या श्री आनंद शंकर जी चाहे जो भी हो वह चुनाव जीतेंगे
भीड़ में उपस्थित जनता यह बता रही थी स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि अपने चहेते नेता अवधेश कुमार सिंह को अपना सांसद बनना चाहती है हाथ में झंडा और राहुल गांधी की जयकार के साथ में सिर पर टोपी के जनता का आलम बता रहा था कि अवधेश कुमार सिंह को अपना नेता बनाना चाह रही है टिकट देना पार्टी का काम है चुनाव जिताना जनता का काम इसलिए इस मुद्दे पर आरएसएस और भाजपा के लोगों से मेरा आग्रह होगा की हमें आप तोड़ने की कोशिश में सिर्फ परेशान होंगे हम टूटने नहीं जा रहे हैं।