तजा खबर

जिला विधी संघ में एक साथ नव जजों का विदाई समारोह संपन्न , भावुक हुए उपस्थित लोग।

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज नवरत्न की विदाई समारोह में बार ओर बेंच दोनों भावुक __जिला जज मनोज कुमार तिवारी,
आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में 09 न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन जिला विधिक संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और संचालन अधिवक्ता प्रमेन्द्र मिश्रा ने किया, कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के सभी न्यायाधीश उपस्थित होकर विदाई समारोह को शानदार बना दिया, जिला जज मनोज कुमार तिवारी, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी को अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने बुर्के देकर,साल ओढ़ाकर सम्मानित किया, उसके बाद सभी 09 स्थानांतरित न्यायधीशों को बुर्के ,साल और सम्मान पत्र देकर जिला विधिक संघ औरंगाबाद के सदस्यों ने सम्मानित किया, स्वागत भाषण में अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने सभी के स्थानांतरण पर उज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है सभी न्यायाधीशों ने अपने कर्तव्य पालन कर व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के वाद निष्पादन में अतुल्यनीय कार्य किया है और सदैव बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध बकरार रखनें की बात कही, वरीय अधिवक्ता कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने सभी के स्थानांतरण पर उन्नति और प्रगति की शुभ कामनाएं दी, और एडिजे एगारह अनिन्दिता सिंह के सडक दुर्घटना में सकुशल होने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया,वरिय अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा आज हम सब मर्माहत है हमारे परिवार के कुछ सदस्यो की विदाई हो रही है, जिला विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने कहा कि बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, मिलकर रहने से ही वादों के निष्पादन में तेजी आती है, अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इतना सुन्दर सम्बन्ध और समन्वय बार और बेंच का आपको सदैव याद रहेगा,सबजज रविन्द्र कुमार ने कहा कि आम आदमी का न्यायिक व्यवस्था में जो धारणा है उसे बेहतर बनाने के लिए आप हम सब को अधिक से अधिक प्रयास करना होगा ताकि सिस्टम पर विश्वास बढ़े,एडिजे दिनेश कुमार प्रधान ने बताया कि यहां हमारी पांचवीं पोस्टिंग है , आपका न्यायव्यवस्था में सहयोग यादगार रहेगा,एडिजे एगारह अनिन्दिता सिंह ने कहा कि हमें औरंगाबाद के पहली महिला जज बनने का गौरव जो 2018 में प्राप्त हुआ उस पर गर्व है, आपका प्रेम स्नेह का आभारी हूं मौक़ा मिला तो फिर औरंगाबाद आउंगी, प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने कहा कि आपकी विदाई समारोह की परम्परा देखकर हमलोग गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं वार और बेंच का उद्देश्य न्याय दिलाना है कार्य वाही के दौरान कहीं गई बातें व्यक्तिगत नहीं लेकर पीड़ित को न्याय दिलाने को प्रयासरत रहना चाहिए, जिला जज ने कहा पिछले एक दशक में अधिक से अधिक वाद निष्पादन में बार का सहयोग अमूल्य रहा है हमने देखा है कि सहयोग के लिए हम एक कदम चलने को तैयार हैं तो आप साथ देने को सौ कदम तैयार है, मार्मिक क्षण है लगता है कि बार ओर बेंच का संयुक्त इतिहासिक विदाई समारोह है,आप सहयोग बरकरार रखे, धन्यवाद क्षापन जिला विधिक संघ औरंगाबाद के महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और कहा कि नौ न्यायधीशों का एक साथ पहली बार तबदला हुआ है और लगता है कि निकट भविष्य में इनकी कमी हमें खलता रहेगा, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एडिजे विवेक कुमार, सुनील दत्त पाण्डेय,संजय कुमार झा, दिनेश कुमार प्रधान,अनिन्दिता सिंह ,अरविंद कुमार,सब जज रविन्द्र कुमार, राहुल किशोर,मुसंफ मनोज कुमार,मुसंफ दाउदनगर दिनेश कुमार का स्थानांतरण बिहार के विभिन्न जिलों में हो गया है,
उपस्थित अधिवक्ता संजय कुमार सिंह,देवीनंदन सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह, स्नेह लता, चन्द्रकान्ता कुमारी, सुजीत कुमार सिंह,नृपेशवर सिंह देव, रामकुमार सिंह, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह देव,अजय सिंह, देवेन्द्र शर्मा,बेजनाथ सिंह, मिथलेश सिंह, विरेन्द्र कुमार दुबे,रामदुलार मिश्र, अमित कुमार, नवीन कुमार सिंह,संत सिंह, अशोक कुमार सिंह, ओंकार सिंह, योगेश मिश्रा, रामनरेश सिंह , लक्ष्मन सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे,

2 thoughts on “जिला विधी संघ में एक साथ नव जजों का विदाई समारोह संपन्न , भावुक हुए उपस्थित लोग।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *