तजा खबर

गुप्त सूचना पर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले से एक नक्सली को गिरफ्तार होने की खबर प्राप्त हुई है। जहां पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर ‘बी’ कम्पनी कालापहाड़ के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार व जवान, हुसैनाबाद थाना जिला पलामू (झारखण्ड ) के सहायक उप निरीक्षक सोमप्रकाश , टंडवा थाना जिला औरंगाबाद (बिहार) के सिपाही सतेंद्र कुमार के साथ सयुंक्त अभियान चलाकर कई घटनाओ को अंजाम देने वाले हार्डकोर सक्रिय नक्सली रबिन्द्र पासवान उर्फ डीजीएम को पचम्भा गाँव के नजदीक से धर दबोचा।पकडा गया नक्सली थाना हुसैनाबाद जिला पलामू कांड संख्या 241/21 मे वांटेड था। हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया की इस पर झारखण्ड जन मुक्ति परिषद संगठन के नाम पर लेवी माँगने का आरोप है तथा काफी दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन किसी न किसी तरीके से वह बच निकलता था! पूछताछ के दौरान अपने कई कांडो मे संलिप्ता भी स्वीकार किया और पहले भी कई कांडो में जेल जा चूका है! इलाके में इसके नाम से काफी दहशत का महौल बना रहता था ! उसने कई अहम जानकारी दी है जिससे नक्सल गतिविधियों के रोकथाम में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *