तजा खबर

विधिक सेवा दिवस पर भव्य रैली का आयोजन, अधिकारों से अवगत कराने तथा न्याय दिलाने का तड़प प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए : जिला जज

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय, परिसर औरंगाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के

अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रधान न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय प्रणव शंकर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम तथा अन्य कई न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा द्वारा विधिक सेवा सदन से हरि झण्डी दिखाकर भव्य रैली को रवाना किया गया। इस जागरूकता रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अर्द्धविधिक स्वयं सेवकों एन0सी0सी0 के छात्र छात्राऐं तथा स्काउट एण्ड गाईड के छात्रों की उपस्थिति काफी संख्या में रही। यह भव्य रैली व्यवहार न्यायालय परिसर से निकलकर नगर परिषद द्वारा स्थापित पार्क तक न्याय सबके लिए संदेश देते हुए गयी और पुनः वापस व्यवहार न्यायालय आकर समाप्त हुई। इस रैली के रवानगी के पूर्व जिला जज ने उपस्थिति मीडिया समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग अपने अधिकारो को जाने इस कारण शहर के प्रमुख स्थलों से विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देष्य लोगो को विधिक सेवा से जोड़ने, उनको विधिक अधिकारो के प्रति सजगता लाने तथा उन्हें विधिक अधिकारो से अवगत कराते हुए सशक्त करना है। विधिक सेवा दिवस पर भव्य रैली के रवानगी के बाद विधिक सेवा सदन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा प्राधिकार के अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द तिवारी प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय पुनीत कुमार गर्ग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , प्रथम पंकज मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , तृतीय प्रणव शंकर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस पुरे कार्यक्रम का संचालन श्री अभिनन्दन कुमार उप मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सुकुल राम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा करते हुए इस कार्यक्रम में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर दूसरे वक्ता के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ने विधिक सेवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस आम जन तक न्याय पहुॅचाने का दिन है। इस अवसर पर जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह ने पौराणिक उदाहरणों के जरिये लोगो को न्याय देने एवं लोगो के साथ कुशल व्यवहार. एवं न्यायपालिका एवं अधिवक्ताओं के सम्बन्ध पर विस्तार से प्रेरक संदेश दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री पंकज मिश्रा ने विधिक सेवा दिवस के उद्देष्यों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि जबतक आम जन मानस छोटी-छोटी बातों को लेकर जागरूक नहीं होगा तबतक एक श्रेष्ठ समाज की स्थापना नहीं की जा सकती है। हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में लोगो को मदद के बजाए लोगो को विडियो बनाने की होड़ होती है जो बेहद ही गलत होता है और यह अच्छे समाज का द्योतक नहीं होता है ऐसे कई छोटी-छोटी चीजों के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवष्यकता है तभी हम विधिक सेवा दिवस को सारगर्भित बना सकते है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री प्रणव शंकर जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्व सचिव रहे हंैं और प्राधिकार के उद्देष्यों को जन-जन तक पहुॅचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वह्न करने का कार्य कियें हैं इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम 1987 बनाने के उपरान्त इसका क्रियान्वयन आज के दिन १९९५ हुआ था इस कारण हमलोग यहां विधिक सेवा दिवस मना रहे हैं तथा इसका थीम भी न्याय सबके लिए है। उन्होंने कहा कि न्याय पाने का सभी को हक है। भारत जैसे 140 करोड़ की आबादी में सभी तक पहुॅचना संभव तो नहीं है परन्तु जितने लोग तक हम पहुॅच सकते हैं उतने लोगो तक न्याय अवश्य पहुॅचा सकते हैं। इसके लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में आने वाले लोगो को पूछताछ करते हुए उन्हें उचित सलाह देकर न्याय का कार्य कर सकते हैं एवं अपने स्तर से जितना हो सके लोगो को विधिक रूप से सशक्त करने के लिए हर संभव प्रयास हमें करते रहना है। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द तिवारी ने कहा कि संविधान और न्याय से सम्बन्धित संहिता को प्रारम्भ के पाठ्यक्रमों में ही शामिल कर लेना चाहिए जिससे कि उन्हें प्रारम्भ से ही कानून की जानकारी हो अगर ऐसा नहीं हुआ है तो हम सभी का दायित्व है कि हम जिले के प्रत्येक नागरिक को बताये कि उन्हें कानूनी अधिकार क्या हैं, उनके साथ कोई अन्याय न हो उनके आंसु को पोछा जाय और प्रत्येक नागरिक को यह लगना चाहिए कि उन्हें न्याय मिला है। हर परिस्थिति में न्याय दिलाने की तड़प होनी चाहिए कि उन्हें पैसे के अभाव अथवा अधिवक्ता के अभाव में किसी कानूनी सहायता के अभाव में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है तो यह तड़प हर दिल में हर दिन होना चाहिए| इस कार्य में लगे लोगो को उनके द्वारा बधाई भी दिया गया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत शुरू किये गये नये विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली के जरिये लोगो को मुफ्त सहायता उपलब्ध कराने हेतु लोगो को जागरूक एवं तत्पर रहने का अपील किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया ताकि लोगो को उनके मुकदमें मुफ्त और सशक्त न्याय मिल सके। विधिक सेवा दिवस पर मोमेन्टो देकर किया गया सम्मानित। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा सदन में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी पैनल अधिवक्ताओं के कार्यो को सराहा गया तथा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रयास से उल्लेखनीय वादों के निष्तारण में सहयोग के लिए श्री राणा सरोज कुमार सिंह एवं श्री सुजीत कुमार सिंह पैनल अधिवक्ता तथा श्री मुकेश कुमार सिंह पारा विधिक स्वयं सेवक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने मोमेन्टों देकर सम्मानित किया तथा आने वाले दिनों में और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो के द्वारा तालियों से अभिबादन किया गया |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *